घर में घुसकर मोटरसाइकिल चोरी करते हैं चोर गिरफ्तार
नवगछिया, निज संवाददाता। इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के छोटी परबत्ता गांव में बीती रात एक व्यक्ति
इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के छोटी परबत्ता गांव में बीती रात एक व्यक्ति को चोरी के संदेह के आधार पर स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा पकड़कर इस्माईलपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया। इस्माईलपुर पुलिस द्वारा तत्काल वहां से चोरी की एक मोटरसाइकिल और उसके पास से कई संदिग्ध सामान बरामद किया गया। नवगछिया एसपी के द्वारा इस चोर की गिरफ्तारी को लेकर प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि छोटी परबत्ता गांव के मुकेश मंडल उर्फ बुलो मंडल पिता हुलो मंडल के घर के टाट को कचिया से काटकर घर के अंदर रखे मोटरसाइकिल को चोरी कर ले जाते हुए ग्रामीणों के द्वारा पकड़ा गया। मुकेश मंडल के आवेदन पर मामला दर्ज कर एक मोटरसाइकिल, स्मार्ट फोन और कचिया बरामद किया। इस्माईलपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अभिषेक कुमार पिता अनिल मंडल को चोरी के आरोप में जेल भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।