Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsLocal Protest Against Transfer of Gamharia Health Center to Parwaha

मधेपुरा: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हटाने का लोगों ने विरोध किया

मधेपुरा के गम्हरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को परवाह स्थानांतरित करने के खिलाफ स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने अस्पताल का गेट जाम कर दिया और स्वास्थ्य सेवाओं के बंद होने का विरोध...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 8 Jan 2025 05:20 PM
share Share
Follow Us on

मधेपुरा। गम्हरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को यहां से हटाकर परवाह स्थानांतरण करने का लोगों ने विरोध किया l गम्हरिया स्वास्थ्य केंद्र को बंद करने एवं यहां पर मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधा बंद करने के विरोध में स्थानीय लोगों ने विरोध किया l लोगों ने अस्पताल के गेट को जाम कर कई घंटो तक विरोध जताया। लोग यहां के स्वास्थ्य केंद्र के सभी उपकरण एवं सामान ले जाते समय आक्रोशित हो गए । लोगो का कहना था कि यहां का कोई भी सामान एवं उपकरण निकालकर नहीं ले जाया जाय । जैसे हीं लोगो को मालुम हुआ कि गम्हरिया स्वास्थ केंद्र का सामान निकालकर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र परवाहा ले जाया जा रहा है ,आसपास के लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई । प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि यहां पूर्व से जितनी सुविधा मिल रही है उतना मिलता रहे । प्रसव कराने , दुर्घटना में घायल लोगों का प्राथमिक उपचार या ओ पी डी की सुविधा गम्हरिया में भी जारी रहनी चाहिए । सामुदायिक स्वास्थ केंद्र परवाहा जाने में लोगों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ेगा ।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गम्हरिया के चिकित्सक डॉक्टर अभिषेक कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के लोगों को नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परवाहा में बेहतर स्वास्थ सुविधा मिलेगी । गम्हरिया में पर्याप्त जगह नहीं मिलने के कारण इसी स्वास्थ्य केंद्र को स्थानांतरण करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपग्रेड किया गया । स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार अब लोगों को स्वास्थ्य संबंधी किसी भी प्रकार की सुविधा प्राप्त करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रवाह जाना पड़ेगा । आक्रोशित लोगों को समझाने

गम्हरिया की वीडियो लवली कुमारी सीओ स्नेहा सागर भी पहुंची लेकिन लोग मानने को तैयार नही थे । सूचना पाकर गम्हरिया पुलिस प्रशासन भी लोगो को सांत कराने पहुंची ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें