Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरLocal Protest Against Illegal Construction on Government Land in Nirmali

सुपौल। सरकारी भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण का लोगो ने किया विरोध

निर्मली के अंबेडकर चौक के पास सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण का स्थानीय लोगों ने विरोध किया। विश्वकर्मा मंदिर के लिए छोड़ी गई भूमि पर भवन निर्माण शुरू हुआ। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए निर्माण कार्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 28 Oct 2024 05:11 PM
share Share

निर्मली, एक संवाददाता। नगर के अंबेडकर चौक के पास सोमवार को सरकारी भूमि पर अवैध तरीके से बिल्डिंग का निर्माण कार्य का लोगो ने जमकर विरोध किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि अंबेडकर चौक के पास सरकारी भूमि में विश्वकर्मा मंदिर के लिए कुछ भूमि छोड़ी गई थी। जिसमें सुबह कुछ लोगों द्वारा अवैध तरीके से भवन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। हालांकि इस अवैध निर्माण की सूचना पुलिस को दो गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर अभिलंब अवैध निर्माण कार्य को रोक दिया। लोगों का कहना है कि नगर पंचायत क्षेत्र में अधिकांश सरकारी भूमि का तेजी से अतिक्रमण हो रहा है। सबसे बड़ा उदाहरण निर्मली का सुरक्षा कवच कहे जाने वाले रिंग बांध है, जहां धीरे धीरे अतिक्रमणकारी ने बांध के किनारे कोसी प्रोजेक्ट की भूमि को तेजी से अतिक्रमण कर बड़े बड़े भवन का निर्माण कर रहे है। लोगो ने विभागीय अधिकारी से इस ओर पहलकर हो रहे अवैध निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग की है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें