सहरसा: अग्निवीर बन देश की करेंगे सेवा
सिमरी बख्तियारपुर का बेटा बजरंगी लाल, जो हैदराबाद में आठ महीने की ट्रेनिंग पूरी करके लौटा है, का भव्य स्वागत किया गया। बचपन से देश सेवा का सपना देखने वाले बजरंगी की पोस्टिंग अरुणाचल प्रदेश के टेंगहा...
सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। सेना का जवान बनकर देश भक्ति के सपनों से लबरेज सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद मुख्य बाजार का बेटा बजरंगी लाल के सोमवार को सेना की वर्दी में घर पहुंचने पर लोगों ने भव्य स्वागत किया। दोस्तों ने उसे सर आंखों पर बैठाया। सोमवार को कानू टोला निवासी किराना व्यवसायी मुन्ना साह का पुत्र बजरंगी लाल साह हैदराबाद में आठ माह की ट्रेनिंग पूरी कर अग्निवीर बनकर ट्रेन से सिमरी बख्तियारपुर लौटा। बजरंगी लाल ने बताया बचपन से ही उसका सपना देशसेवा का था। जिसके लिए पापा एवं भाई ने उसका साथ दिया। दिवाकर गुप्ता, ऋतु राज, अमन कुमार, रौशन राज बादशाह, छोटू कुमार, राहुल राज, कारण कुमार, रिशु कुमार, दिलखुश कुमार सहित अन्य ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। परिजनों ने बताया कि उसकी पोस्टिंग अरुणाचल प्रदेश के टेंगहा में हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।