Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरLocal Egg Preference Surges in Bhagalpur Amid Price Hike

पंजाब नहीं अब मोकामा व मुजफ्फरपुर का अंडा पसंद कर रहे भागलपुर के लोग

ठंड बढ़ी भी नहीं अंडा के दाम में हो गयी वृद्धि, 10 रुपये प्रति पत्ता

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 12 Nov 2024 01:15 AM
share Share

भागलपुर, वरीय संवाददाता। भागलपुर में अब लोग स्थानीय अंडा खाना अधिक पसंद कर रहे हैं। पहले यहां पंजाब व बंगाल के अंडा का बोलबाला था। स्थानीय अंडा मोकामा व मुजफ्फरपुर से आ रहा है। हालांकि ठंड अभी पूरा तरह आयी भी नहीं है और अंडे की कीमत में तेजी आ चुकी है। पिछले साल की तुलना में अंडा का कार्टन में 60 रुपये की वृद्धि हुई है। लोहिया पुल के समीप थोक में अंडा बेचने वाले राजू साह ने बताया कि यहां पंजाब, आंध्रप्रदेश, बंगाल के अलावा राज्य के विभिन्न जगहों से प्रतिदिन अंडे की चार गाड़ियां आ रही हैं। लोगों की पसंद मोकामा व मुजफ्फरपुर का अंडा है। पंजाब व अन्य जगहों के अंडे की परत पतली होने के कारण टूटता अधिक है। उन्होंने बताया कि छठ पूजा के बाद प्रति पत्ता में अंडे की कीमत में 10 रुपये की वृद्धि हुई है। 30 अंडे का एक पत्ते की कीमत जहां पहले 180 रुपये थी वहीं अब बढ़कर 190 रुपये हो चुकी है। अब कार्टन का दाम 1300 रुपये हो चुका है। कार्टन में सात पत्ता होता है। इसकी कीमत पिछले नवंबर में 1240 रुपये थी। उन्होंने बताया कि अंडे की कीमत में उछाल ऊपर से है। बताया जा रहा है कि मुर्गी के दाना की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने बताया कि खुदरा में अंडे की कीमत आठ से नौ रुपये है। आगे इसमें तेजी ही आयेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें