Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsLiterary Gathering of Humor and Satire at Bagula Manch in Bhagalpur

‘तूफानों से कह दो यारो दूर कहीं चला जाय...

हास्य व्यंग्य की साहित्यिक संस्था बगुला मंच की एक साहित्यिक गोष्ठी आयोजित कौआ के देखी

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 20 Jan 2025 02:15 AM
share Share
Follow Us on

भागलपुर, वरीय संवाददाता हास्य व्यंग्य की साहित्यिक संस्था बगुला मंच की एक साहित्यिक गोष्ठी रविवार को ईश्वर नगर में हुई। विनोद कुमार राय के सौजन्य से आयोजित संगोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. प्रेमचंद पांडेय ने की। मंच संचालन सचिव गीतकार धीरज पंडित ने किया।

कार्यक्रम का आगाज गीतकार संजीव कुमार झा ने सरस्वती वंदना से की। हास्य व्यंग्यकार नकुल निराला की अंगिका कविता चार बेटा चार पतोहू, पोता-पोती आठ, बात बोली सबके सुनी के रही जाय छै काठ, श्रोताओं ने काफी पसंद किया। वहीं अभय कुमार भारती की पंक्ति तूफानों से कह दो यारो दूर कहीं चला जाय, छोटी-सी एक जिद पे यूं न हमको सताये था। मौके पर धीरज पंडित ने जहां अपने अंगिका गीत कौआ के देखी कोयलिया मारै कनखी को स्वर देकर माहौल को रसमय कर दिया। ई. अंजनी कुमार शर्मा, विनोद राय, सोहन मंडल, उमाकांत भारती, संजीव झा, डॉ. केके मंडल और डॉ.प्रेमचंद पांडेय ने भी अपनी रचनाएं सुनायीं। मुख्य अतिथि कथाकार उमाकांत भारती व साहित्यकार अंजनी कुमार शर्मा ने भी अपने काव्यों की प्रस्तुति की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें