Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsList of names of participants in human chain sought

मानव श्रृंख्ला में भाग लेने वालों के नाम की लिस्ट मांगी गयी, वाहन से होगा प्रचार

आज से शहर में वाहन को घुमाकर किया जाएगा प्रचार- प्रसार

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 12 Jan 2020 10:22 PM
share Share
Follow Us on

19 जनवरी को बनने वाली मानव शृंखला को लेकर रविवार को नगर निगम में बैठक हुई। जलकल शाखा के कर्मी, टैक्स कलेक्टर और सभी वार्ड प्रभारी बैठक में शामिल थे। इस दौरान सभी से पूछा गया कि वे शृंखला में शामिल होने के लिए कितने लोगों को साथ लेकर आयेंगे।सभी कर्मियों ने संख्या बताई, जिसके बाद उनसे उन लोगों की लिस्ट सौंपने को कहा गया है जिन्हें वह भाग लेने के लिए लेकर आयेंगे। 15 जनवरी तक लिस्ट सौंपने को कहा गया है। बैठक के बाद डिप्टी नगर आयुक्त सत्येंद्र वर्मा ने कहा कि सोमवार से शहर में वाहन घुमाया जायेगा। इससे मानव शृंखला को लेकर प्रचार- प्रसार किया जायेगा। बैठक में डिप्टी नगर आयुक्त प्रफुल्ल चंद्र यादव और सिटी मैनेजर रवीश चंद्र वर्मा के अलावा अन्य पदाधिकारी और कर्मी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें