Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरLions Club of Bhagalpur Initiates Cataract Surgery Program

10 लोगों का मोतियाबिन्द ऑपरेशन हुआ

भागलपुर में लायंस क्लब ने हड़ियापट्टी स्थित लायन्स सेवा केन्द्र में मोतियाबिन्द ऑपरेशन की शुरुआत की। 17 लोगों की स्वास्थ्य जांच में 10 में मोतियाबिन्द के लक्षण पाए गए। ऑपरेशन डॉ. धर्मवीर भारती की टीम...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 24 Nov 2024 12:48 AM
share Share

भागलपुर, वरीय संवाददाता लायंस क्लब ऑफ भागलपुर की ओर से शनिवार को हड़ियापट्टी स्थित लायन्स सेवा केन्द्र में मोतियाबिन्द ऑपरेशन की शुरुआत हुई। इसमें 17 लोगों की रक्तचाप, मधुमेह व आंख की जांच की गयी। जिसमें 10 लोगों में मोतियाबिन्द का लक्षण पाया गया। उनका मोतियाबिन्द ऑपरेशन डॉ. धर्मवीर भारती एवं उनकी टीम द्वारा किया गया। सभी को दवा व चश्मा भी प्रदान किया जाएगा। बताया गया कि अब लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर द्वारा फेंको विधि से भी ऑपरेशन हो रहा है। कार्यक्रम का संयोजक ब्रह्मदेव प्रसाद साह और सीए पुनीत चौधरी थे। अध्यक्ष मनीष बुचासिया, कैबिनेट सचिव डॉ. पंकज टण्डन, जोनल चेयरपर्सन मनोज कुमार शर्मा, ब्रह्मदेव प्रसाद साह, अरूण कुमार लाठ, सुमंत कुमार महतो, विनय कुमार गुड्डेवाल आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें