10 लोगों का मोतियाबिन्द ऑपरेशन हुआ
भागलपुर में लायंस क्लब ने हड़ियापट्टी स्थित लायन्स सेवा केन्द्र में मोतियाबिन्द ऑपरेशन की शुरुआत की। 17 लोगों की स्वास्थ्य जांच में 10 में मोतियाबिन्द के लक्षण पाए गए। ऑपरेशन डॉ. धर्मवीर भारती की टीम...
भागलपुर, वरीय संवाददाता लायंस क्लब ऑफ भागलपुर की ओर से शनिवार को हड़ियापट्टी स्थित लायन्स सेवा केन्द्र में मोतियाबिन्द ऑपरेशन की शुरुआत हुई। इसमें 17 लोगों की रक्तचाप, मधुमेह व आंख की जांच की गयी। जिसमें 10 लोगों में मोतियाबिन्द का लक्षण पाया गया। उनका मोतियाबिन्द ऑपरेशन डॉ. धर्मवीर भारती एवं उनकी टीम द्वारा किया गया। सभी को दवा व चश्मा भी प्रदान किया जाएगा। बताया गया कि अब लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर द्वारा फेंको विधि से भी ऑपरेशन हो रहा है। कार्यक्रम का संयोजक ब्रह्मदेव प्रसाद साह और सीए पुनीत चौधरी थे। अध्यक्ष मनीष बुचासिया, कैबिनेट सचिव डॉ. पंकज टण्डन, जोनल चेयरपर्सन मनोज कुमार शर्मा, ब्रह्मदेव प्रसाद साह, अरूण कुमार लाठ, सुमंत कुमार महतो, विनय कुमार गुड्डेवाल आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।