जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित
फोटो भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश के आलोक
भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश के आलोक में एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार भागलपुर के तत्वावधान में शनिवार को पर्यवेक्षण गृह में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका विषय किशोर न्याय अधिनियम एवं पॉक्सो अधिनियम पर पर्यवेक्षण गृह के बालकों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में रंजीता सिंह, विशेष न्यायाधीश पॉक्सो अधिनियम सह जिला अपर न्यायाधीश 06, प्रसन्जीत सिंह प्रधान मजिस्ट्रेट, किशोर न्याय परिषद, लीगल एड डिफेंस काउंसिल के डिप्टी एलएडीसी जितेन्द्र कुमार, पारा विधिक स्वयंसेवक संजय कुमार सिंह एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।