Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरLaunch of Five-Day Pulse Polio Campaign in Nirmali

सुपौल: पोलियो उन्मूलन की हुई शुरुआत

निर्मली में रविवार को पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ हुआ। एसडीएम संजय कुमार सिंह और डॉ. शैलेंद्र कुमार ने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई। 43 टीकाकर्मी दल और 17 पर्यवेक्षक क्षेत्र में...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 17 Nov 2024 05:21 PM
share Share

निर्मली, एक संवाददाता। निर्मली में रविवार को पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ हुआ। इस दौरान एसडीएम संजय कुमार सिंह, प्रभारी उपाधीक्षक डॉ.शैलेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से नगर के वार्ड 01 में बच्चे को पोलियो की खुराक पिलाया। प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि पॉलीमर कार्यक्रम की सफलता हेतु प्रखंड क्षेत्र में कुल 43 टीकाकर्मी दल, 17 पर्यवेक्षक और 11 स्थान पर ट्रांजिट प्वाइंट बनाकर प्रथम क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहा, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड में पोलियो की खुराक पिलाई जा रही है। बताया कि पोलियो आंदोलन हेतु निरंतर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय सीमा कुनौली और बॉर्डर पर निरंतर पोलियो कार्यक्रम चलाया जा रहा है। ताकि पोलियो का खत्म भारत से हो जाए। इस अवसर पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मुकेश कुमार, डबल्यूएचओ के कुलदीप कुमार, पर्यवेक्षक निर्मल दास सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें