Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsLarge Crowd Welcomes Sri Sri Ravi Shankar at Sandis Compound Event

श्रीश्री को देखते ही आंख हुई नम, मुंह से निकला ‘जय गुरूदेव

लोगों में श्रीश्री को एक झलक देखने का था उत्साह करीब 8.00 बजे मैदान से

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 10 March 2025 04:26 AM
share Share
Follow Us on
श्रीश्री को देखते ही आंख हुई नम, मुंह से निकला ‘जय गुरूदेव

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता सैंडिस कंपाउंड का मैदान आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। मैदान में बैठे आर्ट ऑफ लिविंग से जुड़े और अन्य लोगों की आंखे सीधे मंच की ओर निहार रही थी। ज्यों ही 6.08 बजे शाम मंच पर श्रीश्री पहुंचे। मंच के सामने बैठी काफी संख्या में लोगों की आंखों में आंसू आ गए और मुंह से बस जय गुरुदेव निकला। लोगों का उत्साह इस कदर था कि श्रीश्री भी खुद को रोक ना सके।

श्रीश्री मंच पर अभिवादन से पहले ही आगे बढ़कर लोगों को दर्शन देने के लिए दूर तक बने मंच के छोर तक गए। इस दौरान उन्हें लोगों ने प्यार से कई उपहार दिया। जिसे श्रीश्री अपने सिर और कंधे पर धारण करते चले गए। काफी संख्या में लोगों ने उन्हें पगड़ी और शॉल भेंट किया। उन्होंने भेंट को सहर्ष ही स्वीकार किया।

श्रीश्री ने जब प्रवचन शुरू किया तो उन्होंने कहा कि कहीं भी गुरुदेव जाते हैं तो उन्हें दक्षिणा मिलनी चाहिए। कौन-कौन देगा दक्षिणा। इस पर सभी ने हाथ उठाया। इसके बाद श्रीश्री ने कहा कि मुझे गुरु दक्षिणा में चाहिए कि लोग जब सत्संग से निकले तो सारे द्वेष, बैर, दुश्मनी मिटाकर मैदान से निकलें। वे सभी उनके हवाले कर दें। वे खुश रहे हैं और लोगों को खुश रखें।

इस दौरान श्रीश्री द्वारा बाबा सोमनाथ के शिवलिंग अवशेष के बारे में विस्तार से बताया गया। वे अपने साथ अवशेष को लेकर पहुंचे थे। उनके निर्देश पर सहयोगियों ने शिवलिंग का दर्शन मैदान में मौजूद श्रद्धालुओं को कराया। साथ ही कहा कि यह शिवलिंग अद्भुत है।

सैंडिस कंपाउंड में आयोजन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। श्रीश्री के आने के पहले मंच पर एसडीएम धनंजय कुमार, सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी सहित अन्य अधिकारी पहुंचे। मंच के आसपास भी काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती थी। लोगों को समारोह स्थल में बिना पास प्रवेश नहीं दिया जा रहा था। जगह-जगह लोगों के सहयोग के लिए आर्ट ऑफ लिविंग के स्वयंसेवक मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।