सुपौल : जमीन विवाद में मारपीट में दो लोग घायल
सरायगढ़ के झिल्लाडुमरी पंचायत के दाहुपटटी गांव में शनिवार को भूमि विवाद के चलते हरि नारायण मेहता और उसके छोटे भाई जयराम मेहता के बीच मारपीट हुई। इस घटना में हरि नारायण ने अपने भाई और उसकी पत्नी को...

सरायगढ़। निज संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के झिल्लाडुमरी पंचायत के दाहुपटटी गांव में शनिवार को भूमि विवाद को लेकर हरि नारायण मेहता और उसका छोटा भाई जयराम मेहता के बीच मारपीट की घटना घटी। मारपीट की घटना में हरिनारायण मेहता और उसका छोटा भाई जयराम मेहता के बीच कहां सुनी और गाली गलौज हुआ। गाली गलौज के बाद मारपीट की घटना घट गई। मारपीट की घटना में हरि नारायण मेहता ने अन्य लोगों की सहयोग से अपने छोटे भाई जयराम मेहता और उसकी पत्नी निर्मला देवी को लाठी डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों घायलों को सीएचसी भपटियाही में भर्ती कराया गया। डॉक्टर विमल कुमार विभूति ने दोनों घायलों का इलाज किया। घटना को लेकर थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।