खगड़िया: दो पक्षों में हुए विवाद में चलायी गोलियां,कोई घायल व हताहत नहीं
बेलदौर के पीरनगरा पंचायत में शनिवार को जमीन के विवाद में दो पक्षों के बीच हवाई फायरिंग हुई। विवाद रंजन यादव और राजकुमार यादव के बीच रुपये लेन-देन को लेकर था। जमीन जुताई के कारण विवाद बढ़ा, जिससे गांव...
बेलदौर, एक संवाददाता थाना क्षेत्र के पीरनगरा पंचायत के वार्ड नंबर सात में शनिवार को दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर हुए विवाद में क़ई चक्र हवाई फायरिंग की। हालांकि इस घटना में किसी पक्ष से हताहत अथवा घायल होने की खबर नहीं है। जानकारी के मुताबिक रंजन यादव व राजकुमार यादव के बीच रुपये लेन देन को लेकर विवाद था। घटना के समय एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष के लोगों के जमीन की जुताई कर ली गई, जिससे विवाद बढ़ गया एवं देखते ही देखते दोनों पक्षों के ओर से फायरिंग होने लगी, जिससे गांव में दहशत का माहौल कायम है। समाचार लेखन तक किसी पक्ष के द्वारा पुलिस को लिखित अथवा मौखिक जानकारी नहीं दिए जाने की खबर है। बताया जाता है कि पंचायत के प्रतिनिधियों के द्वारा पुलिस को इसकी ससमय जानकारी दी गई, लेकिन पैक्स चुनाव में पुलिस बल के व्यस्त होने के वजह से पुलिस के घटनास्थल पर नहीं पहुंचने की खबर है। इस संबंध में थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि पुलिस को पीड़ित पक्षों के द्वारा सूचना नहीं मिली है। इसकी शिकायत मिलने पर जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।