Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsLand Dispute Escalates to Violent Clashes Between Two Families in Nathnagar

जमीन विवाद में छोटे भतीजे का सिर फोड़ा

नाथनगर में रविवार रात एक जमीन विवाद को लेकर दो गोतिया परिवारों के बीच जमकर मारपीट हुई। मो. सुब्हान ने अपने भाई मो. मजनू पर जानलेवा हमले का आरोप लगाया और नाथनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। सुब्हान का...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 25 Feb 2025 03:37 AM
share Share
Follow Us on
जमीन विवाद में छोटे भतीजे का सिर फोड़ा

नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के नाथनगर इलाके में रविवार देर रात जमीन विवाद को लेकर दो गोतिया परिवार में जमकर मारपीट हो गई। एक पक्ष से मो. सुब्हान ने अपने भाई मो.मजनू और उसके परिवार वालों पर एकजुट होकर जानलेवा हमला कर अपने छोटे बच्चे तक को मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाते हुए नाथनगर थाने में लिखित शिकायत की है। सुब्हान ने बताया कि उसके भाई ने जमीन के एवज में कुछ साल पहले उससे 20 हजार रुपये कर्ज लिया था। अब न वो जमीन देता और न ही पैसा वापस करता है। रविवार की रात को तो उसने हद पार कर दी उसके छोटे लड़के का मारकर सिर फोड़ दिया। वहीं दूसरे पक्ष से मजनू ने बताया कि इस तरह की कोई घटना उसने या उसके परिवार वालों ने नहीं की है। मामले पर नाथनगर इंस्पेक्टर लिखित शिकायत मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें