Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsLack of Water Stations in Tarapur Amidst Scorching Heat

मुंगेर : अप्रैल के आरंभ से ही गर्मी का तेवर चढ़ा परवान,तारापुर बाजार में राहगीरों के लिए अब तक नहीं खोला

तारापुर में गर्मी बढ़ने के साथ ही नगर पंचायत ने राहगीरों के लिए प्याऊ की व्यवस्था नहीं की है। इससे लोग पीने के पानी के लिए भटक रहे हैं। बाजार में बोतल बंद पानी खरीदने या आस-पास के लोगों से पानी मांगने...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 7 April 2025 05:59 PM
share Share
Follow Us on
मुंगेर : अप्रैल के आरंभ से ही गर्मी का तेवर चढ़ा परवान,तारापुर बाजार में राहगीरों के लिए अब तक नहीं खोला

तारापुर।निज संवाददाता। नगर पंचायत तारापुर के द्वारा गर्मी के मौसम आते ही राहगीरों, मुसाफिरों के लिए शीतल पेय जल की व्यवस्था भीड़ भाड़ वाले चौक चौराहे पर प्याउ लगाकर किया जाता रहा है ।लेकिन इस बार गर्मी का पारा आरंभ से ही परवान पर है लेकिन प्याउ की व्यवस्था अब तक नहीं की गई है। प्याउ के अभाव में लोग पीने के पानी के लिए भटक रहे हैं। पानी के लिए लोग या तो बाजार के दुकान में जाकर बोतल बंद पानी खरीद कर या फिर दुकानदार या आस पास के घर के लोगों से पानी मांगकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं। अप्रैल माह के प्रारंभ से ही इस बार गर्मी ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम का तापमान 35 से 39 डिग्री के ऊपर पहुंचने से राहगीरों को रह रह कर प्यास सताने लगती है। गर्मी के दिनों में राहगीरों को राहत देने के लिए नगर पंचायत नगर क्षेत्र के भीड़ भाड़ वाले अलग अलग स्थानों पर सड़क के किनारे प्याऊ की व्यवस्था करती थी।जिससे चिलचिलाती धूप और गर्मी से परेशान राहगीर इन प्याउ पर आकर शीतल पेय जल को पीकर अपना गला तर कर प्यास बुझाते थे। लेकिन इस बार इतनी तेज गर्मी पड़ने के बाद भी शहर में एक भी प्याऊ की व्यवस्था नहीं की गई हैधूप की इस तपीश से पसीना तो नहीं चल रहा है लेकिन धूप में निकले राहगीरों के शरीर में जलन हो रही है। राहगीर इस जलन से बचने के लिए दुकान व वृक्ष के नीचे ठंडी छाया में शरण ले धूप कम होने तक आराम करते नजर आते हैं।जलन भरी धूप के वजह से दिनभर बाजार में विरानी छायी रहती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें