13 तक पोर्टल पर अपडेट करें छात्रों का आधार, नहीं रद्द होगी प्रस्वीकृति
5 नवंबर को राज्यस्तरीय समीक्षा में दिया गया था निर्देश डीएम ने सभी स्कूलों को
भागलपुर, वरीय संवाददाता। शैक्षणिक सत्र 2024-25 के 6 माह बाद भी स्कूली छात्रों का आधार नहीं बन पाया है। मुख्यालय की ओर से जारी निर्देश के तहत सभी स्कूली बच्चों को आधार कार्ड मुहैया कराते हुए ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपडेट किए जाने का आदेश दिया गया था। बावजूद इसके जिले के सरकारी विद्यालयों में लगभग 48000 और निजी विद्यालयों में लगभग 13000 छात्र-छात्राओं के पास अभी भी आधार कार्ड नहीं है। जबकि बीते 5 नवंबर को राज्य स्तरीय समीक्षा एवं जिलाधिकारी की विभागीय समीक्षा में इस मामले को गंभीरता से लेते हुए 13 नवंबर तक शत प्रतिशत बच्चों का आधार अपडेट करने का निर्देश दिया गया है। इस बाबत जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एसएसए) डॉ. जमाल मुस्तफा ने बताया कि ऐसे सभी सरकारी और निजी विद्यालय जिनमें बच्चों का आधार कार्ड नहीं बना है और उनका आधार कार्ड पोर्टल पर अपडेट नहीं हुआ है, उन सभी के प्रधानाध्यापक को सख्त निर्देश दिया गया है। साथ ही उन्हें 13 नवंबर तक हर हाल में शत प्रतिशत बच्चों का आधार अपडेट करने को कहा गया है। 13 नवंबर के बाद भी अगर इन स्कूलों में बच्चों का आधार कार्ड ई शिक्षा कोष पोर्टल पर अपडेट नहीं किया गया तो संबंधित प्रधानाध्यापकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, जबकि निजी विद्यालयों का यू डाइस कोड बंद करते हुए उनकी प्रस्वीकृति रद्द करने का निर्देश दिया गया है। गौरतलब है कि जिले के सभी प्रखंडों में दो-दो स्कूलों में आधार केंद्र खोला गया था। इनमें हर दिन काम से कम 50 बच्चों का आधार कार्ड निर्गत करने का आदेश दिया गया था, जबकि इसकी प्रगति भी विभाग ने असंतोष जनक पाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।