चलती ट्रेन में महिला को प्रसव दर्द, स्टेशन पर ट्रेन में ही डॉक्टरों ने कराई डिलीवरी
आसनसोल-किऊल रेलखंड पर जमुई स्टेशन पार करते ही मौर्य एक्सप्रेस में सफर कर रही महिला यात्री को प्रसव दर्द हुआ फिर रेल प्रशासन व चिकित्सक के सहयोग से किऊल स्टेशन पर उसने बच्चे को जन्म दिया। घटना मंगलवार...
आसनसोल-किऊल रेलखंड पर जमुई स्टेशन पार करते ही मौर्य एक्सप्रेस में सफर कर रही महिला यात्री को प्रसव दर्द हुआ फिर रेल प्रशासन व चिकित्सक के सहयोग से किऊल स्टेशन पर उसने बच्चे को जन्म दिया। घटना मंगलवार सुबह के बीच की है। रेल प्रबंधन के सहयोगात्मक रवैये से जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं। इस दौरान ट्रेन करीब 40 मिनट तक रुकी रही। सहयात्रियों ने भी महिला को बधाई दी।
मिली जानकारी के अनुसार, दानापुर डिविजन के अंतर्गत किऊल पर हटिया से गोरखपुर जाने वाली 15027 अप मौर्य एक्सप्रेस में कविता कुमारी अपने पति अरबिंद कुमार के साथ हटिया से अपने घर समस्तीपुर जा रही थी। इसी दौरान रात के लगभग ढाई बजे के करीब जमुई स्टेशन पर उन्हें प्रसव पीड़ा का अहसास हुआ। प्रवस पीड़ा की सूचना किऊल स्टेशन को कविता के पति अरबिंद कुमार ने मोबाइल के माध्यम से जमुई से ही दे दी।
मौर्य एक्सप्रेस सुबह 3:05 बजे किऊल अपने निर्धारित समय से पहुंची। सूचना के अनुसार पहले से ही अपने सहयोगी के साथ स्टेशन पर मौजूद रेलवे अस्पताल के चिकित्सक डॉ. आलोक कुमार ट्रेन में प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला कविता कुमारी के पास पहुंचे और ट्रेन में सफर कर रही अन्य महिला यात्री के सहयोग से साढ़े तीन बजे गर्भवती को प्रसव कराया। चिकित्सक डॉ. आलोक कुमार ने बताया कि जच्चा एवं नवजात की जांच और प्राथमिक उपचार एवं कुछ जरूरी दवा देने के बाद जच्चा और बच्चे को उनके परिजन के साथ उनके घर समस्तीपुर के लिए उसी ट्रेन से रवाना कर दिया गया। कविता के पति अरबिंद कुमार ने पत्नी के सुरक्षित प्रसव के लिए रेलवे प्रशासन, डॉक्टर और सहयोग के लिए महिला सहयात्रियों को धन्यवाद दिया। इस दौरान मौर्य एक्सप्रेस किऊल स्टेशन पर लगभग 40 मिनट तक रूकी रही और 3:45 बजे ट्रेन किऊल से आगे के लिए रवाना हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।