Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsKursela PACS Elections 7 Candidates Nominate for President and Executive Posts

कटिहार: पैक्स चुनाव के लिए पहले दिन 7 अभ्यर्थियों ने भरा पर्चा

कुरसेला, निज प्रतिनिधि कुरसेला प्रखंड के पैक्स चुनाव नामांकन के पहले दिन बुधवार को

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 13 Nov 2024 06:13 PM
share Share
Follow Us on

कुरसेला, निज प्रतिनिधि कुरसेला प्रखंड के पैक्स चुनाव नामांकन के पहले दिन बुधवार को 7 अभ्यर्थियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। इसमें अध्यक्ष पद पर तीन और कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए चार अभ्यर्थियों ने गहमागहमी के बीच पर्चा दाखिल किया। निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ कुमारी प्रियवंदा ने बताया कि उत्तरी मुरादपुर पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए मृत्युंजय कुमार सिंह जरलाही पंचायत से अध्यक्ष पद पर रणजीत राणा एवं कारूलाल मंडल ने नामांकन कराया। जबकि उत्तरी मुरादपुर पंचायत से सदस्य पद के लिए चार अभ्यर्थियों ने नामांकन कराया। नामांकन को लेकर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। मुख्य गेट पर दण्डाधिकारी के रूप में मनरेगा जेई विपीन कुमार के साथ पुलिस बलों की तैनाती की गई है। सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह बीपीआरओ शांतनु कुमार ठाकुर ने बताया कि प्रखंड के पांच पंचायतों में पैक्स के अध्यक्ष पद पर पांच और सदस्य के लिए 55 पदों पर चुनाव कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें