कटिहार: मुरादें पूरी होने पर भक्त चढ़ाते हैं जेवरात
कुरसेला के काली मंदिर की शक्ति अद्वितीय मानी जाती है। यहां भक्त अपनी मुरादें पूरी होने पर मां काली को सोने-चांदी के जेवर और बकरा चढ़ाते हैं। इस मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है, खासकर काली...
कुरसेला, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के नगर पंचायत स्थित कुरसेला बस्ती काली मंदिर की शक्ति अलौकिक है। यहां मुरादें पूरी होने पर भक्त मां काली को सोने चांदी का जेवरात चढ़ाते हैं। इसके अलावा मनोकामनाएं पूर्ण होने पर श्रद्धालु बकरे की बली भी चढ़ाते हैं। लोगों का मान्यता है कि इस मंदिर में जो भी भक्त सच्चे मन से मन्नतें मांगते हैं मां उसकी मुरादें अवश्य पूरी करती है। इसलिए इस काली मंदिर में स्थानीय के साथ-साथ दूर- दूराज के श्रद्धालु की भीड़ पूजा अर्चना के लिए पहुंचती है। काली पूजा के अवसर पर ग्रामीणों के सहयोग से भव्य पूजा-अर्चना व मेले का आयोजन कराया जाता है। यहां मन्नतें पूरी होने पर कोई श्रद्धालु काली मां की प्रतिमा निर्माण कराते हैं तो कोई माता को सोने व चांदी की बिंदी सहित अन्य चढ़ावा चढ़ाते हैं। इस मंदिर का निर्माण वर्षों पूर्व बस्ती के युवकों द्वारा कराई गई थी। बाद में माता के प्रति ग्रामीणों का आस्था बढ़ा और उनके सहयोग से भव्य मंदिर का निर्माण कराया गया। इस साल भी पूजा, मेला और संस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी में ग्रामीण जोड़ शोर से लगे हैं। मंदिर में रोजाना भक्त आरती पूजा के लिए आते है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।