Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरKovid 19 vaccine given to 4619 female elderly in 11500 in Katihar district

कटिहार जिले में 11500 में 4619 महिला बुजुर्गों को दिया गया कोविड 19 का टीका

कटिहार | एक संवाददाता अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिले में महिलाओं को कोरोना वायरस...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 9 March 2021 03:51 AM
share Share

कटिहार | एक संवाददाता

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिले में महिलाओं को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए विशेष कोविड 19 टीकाकरण चलाया गया। सोमवार को कोविड 19 के टीकाकरण 21 शिविर में 11500 महिलाओं को टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया था। जिसके तुलना में चार हजार से अधिक लोगों को कोविड 190 का टीका दिया गया।

हालांकि टीकाकरण की शुरूआत में निबंधन कराने में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। कुछ देर बाद स्थिति नियंत्रण में कर लिया गया। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. डीएन झा ने बताया कि सोमवार को 3264 लोगों ने प्रथम डोज का तथा 1355 लोगों ने दूसरे डोज का टीका लिया है। जिसमें 144 हेल्थ वर्कर ने प्रथम डोज,1262 हेल्थ वर्कर ने सेकेंड डोज का वैक्सीनेशन कराया है। 209फं्रट लाइन वर्कर ने प्रथम डोज का टीका, 93फ्रंटलाइन वर्कर ने दूसरे डोज का टीका लिया। उन्होंने बताया कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के 2563 लोगों ने प्रथम डोज का टीका लिया है। वहीं 45 से 59 वर्ष के गंभीर रोग से ग्रस्त 348 अधेड़ महिलाओं ने टीका लिया है। उन्होंने बताया कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग महिला व पुरुषों में अमदाबाद में 116, आजमनगर में 88, बलरामपुर में 52, बरारी में 223, सदर अस्पताल में 91, डंडखोरा में 313, कोढ़ा में 264, मनिहारी में 146, बारसोई में 51, हसनगंज में 66, कुरसेला में 132, प्राणपुर में 56, समेली में 247 ने टीकाकरण कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें