सिहकुंड एवं भवनपुरा में कोसी नदी का कटाव जारी
कोसी पार सिहकुंड एवं भवनपुरा में शनिवार को भी कटाव जारी रहा। हालांकि अन्य दिनों की अपेक्षा कटाव की रफ्तार में कमी आई जिसे देखकर लोगों ने राहत की सांस ली...
कोसी पार सिहकुंड एवं भवनपुरा में शनिवार को भी कटाव जारी रहा। हालांकि अन्य दिनों की अपेक्षा कटाव की रफ्तार में कमी आई जिसे देखकर लोगों ने राहत की सांस ली है।
ग्रामीणों का कहना है कि किस समय रफ्तार पुनः तेज हो जाएगा यह कहना मुश्किल है। यह सोच कर लोग चिंतित हैं। मालूम हो कि यहां पर अबतक 30-35 घर नदी में समा चुका है और करीब एक दर्जन लोगों के घर कटाव के बिल्कुल मुहाने पर पहुंच चुका है। इस कारण कुछ लोग अपने घरों को तोड़कर सभी सामान सुरक्षित जगह पहुंचा रहे हैं। वहीं भवनपुरा में बिजली का पोल कटाव के मुहाने पर पहुंच चुका है जो किसी भी समय नदी में समा सकता है।
सरकारी सहायता से वंचित हैं सिहकुंड के कटाव पीड़ित
सिहकुंड के कटाव पीड़ितों को छह मीटर लंबाई के प्लास्टिक शीट के आलावे अबतक किसी भी प्रकार की सहायता स्थानीय पदाधिकारियों द्वारा उपलब्ध नहीं करायी गयी है। इस कारण लोगों में रोष व्याप्त है। ग्रामीण अजय सिंह, पप्पू सिंह, श्रवण कुमार आदि ने बताया कि स्थानीय उदासीनता के कारण पीड़ितों को सरकारी सहायता नहीं मिल पा रही है। वहीं पंसस प्रतिनिधि भिखारी यादव ने बताया कि पीड़ितों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पीएचईडी विभाग द्वारा गांव में चार चपानल लगवाए गये हैं।
मुखिया ने कटाव के मुहाने पर से पोल हटाने की मांग की
खरीक। भवनपुरा घाट पर हो रहे कटाव की जद में बिजली का पोल आ गया है जो किसी भी समय नदी में समा जाने की संभावना को देखते हुए पंचायत के मुखिया विनीत कुमार सिंह ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को पत्र भेज कर उंचे स्थानों पर उस पोल को स्थानांतरित करने की मांग की है। पत्र में लिखा है कि पूर्व में भी एक पोल कटाव की भेंट चढ़ चुका है। इसके नदी में समा जाने से कोसी पार के सभी गांवों में बिजली आपूर्ति बंद हो जाएगी साथ ही तार नीचे की ओर काफी झुका है जिससे हादसे की संभावना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।