Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsKolkata Flowers for PM Rally Strict Security Measures and Crowd Control

5 क्विंटल फूल से पीएम का सजेगा मंच

भागलपुर में पीएम की सभा के लिए हवाई अड्डा मैदान में मंच सजाया जा रहा है। सुरक्षा के लिए कोलकाता से फूल लाने वाली एजेंसी को सख्त जांच के बाद ही अंदर आने की अनुमति मिलेगी। सभा स्थल की निगरानी के लिए वॉच...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 21 Feb 2025 03:48 AM
share Share
Follow Us on
5 क्विंटल फूल से पीएम का सजेगा मंच

कोलकाता से कड़ी सुरक्षा से लाएगी एजेंसी गेट पर मेटल टेस्ट के बाद ही आएगा अंदर

भागलपुर, वरीय संवाददाता। हवाई अड्डा मैदान में पीएम की सभा के लिए मंच बन कर तैयार हो गया है। अब उसे सजाया जा रहा है। भवन प्रमंडल द्वारा मंच तैयार करने के बाद एजेंसी को डेकोरेशन का काम दिया गया है। मंच के साज-सज्जा का ठेका लेने वाली एजेंसी द्वारा अभी कपड़े डालने का काम किया जा रहा है। इसी एजेंसी द्वारा फूल का काम भी किया जाना है। करीब 5 क्विंटल फूल से मंच को सजाने की तैयारी है। इसके लिए कोलकाता से गेंदा, मोगरा और गुलाब के फूल मंगाए जाएंगे। पूरी जांच के बाद ही हवाई अड्डा परिसर में फूलों की टोकरी अंदर आ सकेगी। इसके लिए विशेष सतर्कता के निर्देश सुरक्षा कर्मियों को दिये गये हैं।

वॉच टावर से पीएम के सभा स्थल की होगी निगरानी

पीएम की सभा के लिए हवाई अड्डा मैदान के चारों ओर वॉच टावर लगाया गया है। जहां तीन कर्मियों की अत्याधुनिक शस्त्र के साथ तैनाती होगी। सुरक्षा ऐसी की गई है कि परिंदा भी पर नहीं मार सके। हवाई अड्डा गेट से लाउंज तक थ्री लेयर चेकिंग हो रही है। यहां मीटिंग कर रहे कर्मियों के आने-जाने की टाइमिंग रजिस्टर पर अंकित की जा रही है।

भीड़ नियंत्रण को चार गेट और बनेंगे

प्रशासन का अनुमान है कि करीब 3 लाख लोगों की भीड़ पीएम की किसान सभा में होगी। इसके लिए कई गेट बनाए जाएंगे। ताकि मौजूदा गेट से अंदर आने और निकलने में अफरातफरी न मचे। भीड़ प्रबंधन के मद्देनजर चार अन्य गेट खोलने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए हवाई अड्डा मैदान की निर्मित बाउंड्री तोड़ी जा रही है। शुक्रवार शाम तक तस्वीर पूरी तरह साफ हो जाएगी कि कहां गेट खुला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें