Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsKnife Attack at Gidhaur Railway Station Passenger Robbed of 50 000

जमुई : रेलयात्री के साथ चाकूबाजी की घटना को अंजाम दे पचास हजार रुपये की कर ली छिनतई

गिद्धौर रेलवे स्टेशन पर एक यात्री से चाकूबाजी कर 50,000 रुपये छिनतई का मामला सामने आया है। यह घटना सुबह हुई जब बिनोद यादव टाटा छपरा एक्सप्रेस से उतरकर अपने घर जा रहा था। घायल को इलाज के लिए दिग्विजय...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 15 Jan 2025 05:54 PM
share Share
Follow Us on

गिद्धौर निज संवाददाता। गिद्धौर रेलवे स्टेशन पर एक रेल यात्री से चाकूबाजी कर पचास हजार रुपये छिनतई कर लिए जाने का एक मामला प्रकाश में आया है। घटना गिद्धौर रेलवे स्टेशन पर टाटा छपरा एक्सप्रेस से उतरने के दौरान अहले सुबह की बतायी जाती है। घायल रेल यात्री की पहचान केवाल फरियता गांव निवासी नंद कुमार यादव के पुत्र बिनोद यादव के रूप में हुई है। बताया जाता है कि उक्त युवक टाटा छपरा ट्रेन से गिद्धौर रेलवे स्टेशन उतरकर अपने घर केवाल फरियता जा रहा था कि इसी क्रम में यह घटना घटी। घटना की सूचना गिद्धौर रेल प्रबंधन द्वारा जीआरपी झाझा को दी गयी। वहीं मौके पर मौजूद आरपीएफ जवान एवं स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उक्त घायल युवक बिनोद यादव को दिग्विजय सिंह समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर ईलाज हेतु ले जाया गया। जहां डॉ. प्रदीप कुमार के निगरानी में सीएचओ विक्रम गुर्जर द्वारा घायल युवक बिनोद यादव का प्राथमिक उपचार कर उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर ईलाज हेतु उसे सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया जहां उसका इलाज जारी है। इधर परीजनों के अनुसार उक्त युवक को बेहतर ईलाज हेतु सदर अस्पताल जमुई से बेहतर इलाज हेतु पटना रेफर कर दिया गया है। इस मामले को ले जीआरपी थानाध्यक्ष बृंद कुमार द्वारा घटना को ले छानबीन जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें