Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरKishanpur Rickshaw Drivers Unite for Welfare Support and Insurance

सुपौल: रिक्सा चालक संघ की बैठक

किशनपुर प्रखंड में रिक्शा ठेला संघ की बैठक हुई, जिसमें रिक्शा चालकों ने भाग लिया। पूर्व प्रमुख विजय कुमार यादव ने चालकों को आश्वासन दिया कि वे हमेशा उनके साथ रहेंगे। बैठक में डीएम को आवेदन देने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 13 Nov 2024 07:31 PM
share Share

किशनपुर ,एक संवाददाता। प्रखंड परिसर में बुधवार को रिक्शा ठेला संघ की बैठक प्रखंड अध्यक्ष निजामुद्दीन की अध्यक्षता में हुई। जिसमें प्रखंड के रिक्शा चालकों ने भाग लिया। इस दौरान पूर्व प्रमुख विजय कुमार यादव ने रिक्सा चालकों को संबोधित करते हुए कहा कि हम पूर्व से ही रिक्सा चालक के साथ और उनके दुख के घड़ी में हमेशा से उसके साथ रहा हूं।। आप लोगों को कभी भी किसी प्रकार का परेशानी होता है तो हम हमेशा आपके साथ रहेंगे। इस दौरान निर्णय लिया गया कि डीएम को आवेदन देकर किशनपुर बाजार में रिक्शा स्टैंड, रिक्शा चालकों का जीवन बीमा, जिन लोगों को अभी तक आवास का लाभ नहीं मिला है उन लोगों को अभिलंब प्रधानमंत्री आवास मुहैया कराया जाए, जो लोग भूमिहीन है उसे बासगीत पर्चा दिया जाए, इसके अलावा जिन लोगों का अभी तक राशन कार्ड नहीं बना है। उनको अभिलंब राशन कार्ड दिया जाए। इस दौरान सभी लोगों ने एकजुट होकर एक साथ रहने का बात कही मौके पर युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष सनोज कुमार सत्रुघ्न साह, सुनील मंडल, सत्तो साह,मुकेश साह,रमेश साह, शिवकुमार साह,रामकुमार साह सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें