Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsKishanganj Police Goes Digital Enhancing Efficiency with Technology

किशनगंज: डिजिटल पुलिसिंग की ओर बढ़ी किशनगंज पुलिस

किशनगंज पुलिस तकनीकी रूप से सशक्त हो रही है। जिले के 22 थानों को डिजिटल बनाया जा रहा है, जिससे कागजी कार्यवाही समाप्त होगी। अब ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं और 24 घंटे में एफआईआर अपलोड हो रही है। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 17 Nov 2024 05:26 PM
share Share
Follow Us on

किशनगंज।संवाददाता किशनगंज पुलिस तकनीकी रूप से और सशक्त हो रही है।जिसमें पुलिस अब डिजिटल हो रही है।किशनगंज पुलिस को अधिक सशक्त बनाये जाने की पहल शुरू से ही चल रही थी।जिले में 22 थाने है।सभी थानों को डिजिटल बनाये जाने का प्रयास किया जा रहा है।इसके लिए तकनीकी रूप से सभी थानों को विकसित किया जा रहा है।अब जिले के सभी थाने पेपर लेश हो चुके है।अब थाने से विभागों में भेजे जाने वाला कागजी पत्राचार नहीं होगा।थाने से ऑनलाइन ही पत्राचार किया जाएगा।जिसमें थाने के कर्मियों को पेन और पेपर वर्क से छुटकारा मिल जाएगा।कुल 22 थानों में अब तक 20 थानों में कंप्यूटर लगाया जा चुका है।जिसमे किशनगंज सदर, ठाकुरंगज थाना, बहादुरगंज थाना,कोचाधामन थाना,महिला थाना, पोठिया थाना, दिघलबैंक थाना,गलगलिया, टेढ़ागाछ, क़ुर्लिकोट, फतेहपुर, कोढोबारी सहित 20 थानों में कम्प्यूटर लगाए जा चुके हैं।वही इन थानों में कम्प्यूटर ऑपरेटरों की भी प्रतिनियुक्त की जा चुकी है।इन थानों में सीसीटीएनएस के तहत कार्य किया जा रहा है।इसकी मोनेटरिंग समय समय पर एसपी सागर कुमार व नोडल पदाधिकारी स्वयं करते हैं।नई व्यवस्था के तहत अब आवेदन ऑनलाइन भी लिए जा रहे है।इसके अलावे सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट के तहत पिछले 10 वर्षों का डाटा भी कम्प्यूटर में अपलोड किया जा चुका है।डाटा अपलोड किए जाने की प्रक्रिया भी दो वर्ष पूर्व से शुरू की गई थी।

24 घण्टे में ऑनलाइन एफआईआर होता है अपलोड

सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट के तहत अब किसी भी थाने में एफआईआर होने के बाद एफआईआर की प्रति सम्बंधित कंप्यूटर में अपलोड हो जाती है।इसमें 24 घण्टे में एफआईआर अपलोड किए जाने की व्यवस्था की जाती है।24 घण्टे में ऑनलाइन एफआईआर देखा जा सकता है।

सिपाही को भी कम्प्यूटर कार्य के लिए बनाया दक्ष

जिन थानों में कम्प्यूटर ऑपरेटर की कमी है।वहां भी किशनगंज पुलिस के द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।इसके तहत किशनगंज जिला बल में तैनात कांस्टेबल को भी कम्प्यूटर की ट्रेनिंग देकर दक्ष बनाया गया है।एसपी डॉक्टर सागर कुमार भी डिजिटल व्यवस्था को बेहतर बनाने में प्रयासरत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें