Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsKishanganj District Achieves Top Rank in PM Housing Scheme Block Development Officers Honored

किशनगंज : प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राज्य स्तरीय सम्मान

किशनगंज जिले के ठाकुरगंज और पोठिया प्रखंडों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र प्राप्त हुआ है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में ठाकुरगंज ने 3095 लाभुकों को प्रथम...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 26 April 2025 09:16 PM
share Share
Follow Us on
किशनगंज : प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राज्य स्तरीय सम्मान

किशनगंज। संवाददाता सचिव, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार, पटना के अध्यक्षता में शनिवार को ऊर्जा ऑडिटोरियम, शास्त्रीनगर, पटना में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 तथा 2025-26 में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के सराहनीय कार्य किये जाने पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, ठाकुरगंज अहमर अब्दाली तथा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, पोठिया मो. आसिफ को सचिव ग्रामीण विकास विभाग, बिहार, पटना के द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है। किशनगंज जिले को वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत प्राप्त कुल लक्ष्य 19472 में से प्रखण्ड ठाकुरगंज को आवंटित कुल 3251 लक्ष्य के विरूद्ध 3240 लाभुकों का स्वीकृति प्रदान करते हुए 3095 लाभुकों को प्रथम किस्त, 2443 लाभुकों को द्वितीय किस्त तथा 650 लाभुकों को तृतीय किस्त का भुगतान करते हुए 537 लाभुकों का आवास निर्माण का कार्य पूर्ण कराया गया है। इसी प्रकार प्रखण्ड पोठिया को आवंटित कुल 3372 लक्ष्य के विरूद्ध 3361 लाभुकों का स्वीकृति प्रदान करते हुए 3227 लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि, 2289 लाभुकों को द्वितीय किस्त तथा 629 लाभुकों को तृतीय किस्त का भुगतान करते हुए 411 लाभुकों का आवास निर्माण का कार्य पूर्ण कराया गया है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में किशनगंज जिला को प्राप्त कुल लक्ष्य 19307 में से ठाकुरगंज प्रखण्ड को आवंटित कुल 2168 लाभुकों में से 1863 लाभुकों को स्वीकृति प्रदान करते हुए 1564 लाभुकों को प्रथम किस्त का भुगतान किया जा चुका है। इसी प्रकार प्रखण्ड पोठिया को आवंटित 2642 लक्ष्य में से 2464 लाभुकों का स्वीकृति प्रदान करते हुए 2159 लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि का भुगतान किया गया है।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के कार्यों के समीक्षोपरान्त किशनगंज जिला के दो प्रखंड यथा ठाकुरगंज एवं पोठिया पूरे राज्य में टॉप 10 में अपना स्थान प्राप्त करने पर उक्त प्रशस्ति पत्र दोनो प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को दिया गया है। उक्त आयोजित समीक्षात्मक बैठक में सचिव, ग्रामीण विकास विभाग सहित ग्रामीण विकास विभाग के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे। जिला पदाधिकारी, किशनगंज एवं उप विकास आयुक्त, किशनगंज के सतत् पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण में तथा प्रखण्ड में पदस्थापित सभी आवास कर्मी के मेहनत के आधार पर उक्त प्रखण्डों द्वारा राज्य स्तर पर टॉप 10 में स्थान प्राप्त में सफलता हासिल किया।

प्रेस ब्रीफिंग में जिला पदाधिकारी ने की सराहना

आयोजित मासिक प्रेस ब्रीफिंग में जिला पदाधिकारी विशाल राज ने ठाकुरगंज एवं पोठिया प्रखंडों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत किये गए उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों के कुशल नेतृत्व, आवास कर्मियों की मेहनत तथा टीम भावना का प्रतिफल है। उन्होंने सभी कर्मियों को इसी तरह के लगन और निष्ठा के साथ कार्य करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें