Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरKilkari Bihar Bal Bhavan Hosts Children s Festival 2024 with Art Competitions

किलकारी : बाल उत्सव के दूसरे दिन 1183 प्रतिभागी शामिल

विभिन्न सरकारी-गैर सरकारी विद्यालय व शिक्षण संस्थानों के बच्चों ने लिया हिस्सा अतिथि बोले-किलकारी बिहार

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 24 Nov 2024 01:21 AM
share Share

भागलपुर, वरीय संवाददाता। किलकारी बिहार बाल भवन के कंपनीबाग परिसर में आयोजित बाल उत्सव 2024 सह स्थापना दिवस समारोह के दूसरे दिन शनिवार को मंजूषा कला, मूर्तिकला, शास्त्रीय नृत्य व लोक नृत्य की प्रतियोगिता हुई। विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी विद्यालय व शिक्षण संस्थानों के 1183 बच्चे इसमें शामिल हुए। प्रथम चरण में संगीत विधा के बच्चों ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया। इससे पूर्व सीपीसी साहिल राज, एपीओ रश्मि आनंद, ऋषभ राज व निर्णायक मंडल के सदस्य मनोज पंडित, उल्पी झा समेत अन्य संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।

मौके पर प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक (सीपीसी) साहिल राज ने कहा कि किलकारी बच्चों की रचनात्मक सोच विकसित करने वाली दुनिया है। यह अभिभावक व शिक्षकों के बिना संभव नहीं है। इस दौरान बच्चों ने लोक नृत्य झिझिया की प्रस्तुति दी। मंजूषा गुरु मनोज पंडित ने कहा कि हम सपना देखेंगे तभी तो उसे पूरा कर पाएंगे। वहीं मंजूषा कला, मूर्तिकला शास्त्रीय नृत्य और लोक नृत्य की प्रतियोगिता समूह ए और बी में हुई। मौके पर श्वेता सुमन ने कहा कि किलकारी के बच्चे प्रतिभा के धनी हैं। किलकारी उन्हें निखारने का कार्य कर रही है। मूर्तिकला समूह बी में सत्यम कुमार प्रथम वहीं समूह ए में आर्यन कुमार प्रथम रहे। मंजूषा कला के दोनों समूह में देवांश कुमार व कशिश कुमारी प्रथम, शास्त्रीय नृत्य कथक में अत्रिजा व मोहिनी कुमारी प्रथम रहीं। जबकि अन्य प्रतियोगिताओं के विजेताओं की भी घोषणा की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें