Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsKidnapping of minor girl from kharik

खरीक से नाबालिग लड़की का अपहरण

थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग लड़की का स्कार्पियो सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया। लड़की के पिता ने गुरुवार की देर शाम थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन में पिता ने आरोप लगाया है कि 26 दिसंबर...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 3 Jan 2020 01:24 AM
share Share
Follow Us on

थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग लड़की का स्कार्पियो सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया। लड़की के पिता ने गुरुवार की देर शाम थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन में पिता ने आरोप लगाया है कि 26 दिसंबर की सुबह मेरी बेटी घर से बाहर शौच करने गई थी। उस समय हमलोग घर में सोए हुए थे। जब जगे तो घर में बेटी को नहीं देखा। काफी खोजबीन के दौरान कुछ ग्रामीणों ने बताया कि आपकी बेटी को पड़ोसी गांव उस्मानपुर-खैरपुर निवासी रोहित कुमार मंडल व राजेश मंडल ने उजले रंग की स्कार्पियो पर खींचकर जबरन बैठा लिया। लड़की के पिता ने यह भी आरोप लगाया है कि इस घटना में आरोपी रोहित की मां कुमुदिया देवी एवं पिता फुलची मंडल ने मिलकर सहयोग किया है। वहीं प्रभारी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर एसएन मिश्रा ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें