अररिया: 17 वर्षीया किशोरी का अपहरण, चार के खिलाफ मामला दर्ज
पलासी प्रखंड क्षेत्र के एक गांव में 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी का अपहरण हुआ है। अपहृता के पिता ने पलासी थाना में युवक रविशंकर मंडल और उसके तीन सहयोगियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना 24 मार्च को...

पलासी (ए.सं)। पलासी प्रखंड क्षेत्र के एक गांव में एक युवक द्वारा सहयोगियों की मदद से 17 वर्षीया नाबालिग किशोरी का अपहरण का मामला सामने आया है। इस मामले में अपहृता के पिता द्वारा पलासी थाना में युवक सहित चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें रविशंकर मंडल, दिलीप मंडल, उषा देवी व विमलेश सुतिहार को आरोपित किया गया है। घटना बीते 24 मार्च की रात्रि की है। विलंब से थाना में सूचना का कारण सूचक ने घर से बाहर रहना बताया है। दर्ज मामले में सूचक ने उल्लेख किया कि बीते 24 मार्च की रात्रि करीब 10.30 बजे उनकी बेटी अचानक गायब हो गयी। इस मामले में खोजबीन करने पर पता चला कि युवक रवि शंकर मंडल ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर अपहरण कर लिया है। इस मामले में युवक के स्वजनों से पूछने पर उक्त लोगों ने दुर्व्यवहार करते हुए केस मुकदमा नहीं करने को लेकर तरह - तरह की धमकी दी। इधर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।