खेलो इंडिया का रथ पहुंचा नवगछिया
नवगछिया, निज संवाददाता। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के टॉर्च टूर यात्रा कार्यक्रम के तहत

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के टॉर्च टूर यात्रा कार्यक्रम के तहत सोमवार को खेलो इंडिया का रथ मदन अहिल्या कॉलेज, नवगछिया पहुंचा। कॉलेज में प्राचार्य राजीव कुमार सिंह, खेल प्रेमी रामदेव प्रसाद यादव, ताइक्वांडो के राष्ट्रीय खिलाड़ी घनश्याम सहित छात्राओं और खिलाड़ियों ने मशाल थामकर रथ का स्वागत किया। रथ के साथ आए खेल पदाधिकारियों ने बताया कि इस बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन बिहार के पांच जिलों में होगा। यह रथ सभी जिलों में जाएगा ताकि बच्चों में खेल के प्रति उत्साह और जागरूकता बढ़े।
इस अवसर पर एसडीओ ऋतुराज प्रताप सिंह, डीसीएलआर, कॉलेज प्राचार्य राजीव कुमार सिंह, नवगछिया खेल संघ के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव सहित कॉलेज के प्रोफेसर और छात्राएं उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।