खगड़िया के राजदेव पहलवान ने झारखंड के हारूण पहलवान को पटकनी देकर शील्ड पर जमाया कब्जा
उस्मानपुर-मिरजाफरी सूर्य मंदिर परिसर के मैदान में चल रहे तीन दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का समापन
खरीक प्रखंड के उस्मानपुर-मिरजाफरी सूर्य मंदिर परिसर के मैदान में चल रहे तीन दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का रविवार को फाइनल मुकाबला के साथ समापन हो गया। फाइनल मुकाबला खगड़िया के चर्चित राजदेव पहलवान और झारखंड के हारूण पहलवान के बीच हुआ। जिसमें राजदेव ने हारूण को शानदार पटकनी देकर शील्ड पर कब्जा जमा लिया। राजदेव को आयोजन कमेटी द्वारा विजेता घोषित करते हुए मेला कमेटी के अध्यक्ष महेंद्र यादव ने शील्ड और 2601 रुपये का नगद पुरस्कार दिया। वहीं, खगड़िया के हिमांशु पहलवान ने धोबनियां के रोशन पहलवान, झारखंड के हारूण पहलवान ने उतराखंड के कैल्शियम पहलवान, खगड़िया के दीपक पहलवान ने जम्मू के राहुल पहलवान, खगड़िया उषड़ी के रोशन पहलवान ने राजस्थान के आकाश पहलवान, खगड़िया रोहियार के बलबीर पहलवान ने मेरठ के गोलू पहलवान, खगड़िया पौरा के अर्जुन पहलवान ने प्रयागराज के काला पहलवान, खगड़िया पौरा के फुटुश पहलवान ने गोरखपुर के अभिषेक पहलवान को शानदार पटकनी देकर खूब ताली बटोरी। इसके अलावा अन्य कई पहलवानों का भी बेहतर प्रदर्शन रहा। वहीं, दंगल का सफल संचालन में अनंत यादव, साजन यादव, खगेंद्र झा आदि का सराहनीय योगदान रहा। इधर, विधि-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए खरीक थानाध्यक्ष, झंडापुर थानाध्यक्ष, जेएसआई पूरी टीम के साथ मुस्तैद दिखे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।