खगड़िया : शिक्षकों व अभिभावकों के बीच मजबूत संबंध जरूरी : प्राचार्य
खगड़िया के राजकीय पॉलीटेक्निक में शिक्षकों और अभिभावकों के बीच सकारात्मक संबंध बनाने के लिए बैठक आयोजित की गई। प्राचार्य डॉ संजीव कुमार ने माता-पिता की सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित किया और छात्रों...
खगड़िया। एक प्रतिनिधि शिक्षकों व अभिभावकों के बीच सकारात्मक संबंध बनाने के लिए रविवार को पसराहा स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक खगड़िया में बैठक का आयोजन किया गया l शिक्षकों और अभिभावकों बीच संबंध मजबूत करने के उद्देश्य से संस्थान में मीटिंग आयोजित की गई। संस्थान के प्राचार्य डॉ संजीव कुमार ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य खुली बातचीत और सहयोग का माहौल बनाना है । इसमें माता- पिता और कॉलेज के संकाय के बीच भरपूर उत्साहजनक भागीदारी देखने को मिला। उल्लेखनीय है कि विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा भी अभिभावकों के साथ बैठक करने का सुझाव दिया गया था। जिसका राजकीय पॉलीटेक्निक, खगड़िया अक्षरशः पालन कर रहा है । कार्यक्रम की शुरुआत अभिभावकों के स्वागत के साथ की गई। संस्थान के प्राचार्य डॉ संजीव कुमार ने छात्रों की सफलता में माता-पिता की महत्व पर जोर दिया l माता-पिता को अपने बच्चे की शैक्षणिक यात्रा में सक्रिय भागीदारी और शिक्षकों के साथ मिलकर किसी भी समस्या या चुनौती का सामना करने के लिए प्रोत्साहित किया। संस्थान प्रबंधन ने विभिन्न शैक्षणिक मामलों पर पेरेंट्स टीचर मीटिंग को निर्माणात्मक बहस का माध्यम बनाया l जिसमें वर्ग उपस्थिति अपडेट, अतिरिक्त-शैक्षणिक गतिविधियां, छात्र सहायता, सेवाओं पर ध्यान केंद्रित किया गया। माता-पिता और शिक्षकों के बीच विचार और दृष्टिकोण का आदान- प्रदान किया। जिससे छात्रों के शैक्षणिक अनुभव को समृद्ध बनाने में मदद मिल सके। प्राचार्य डॉ संजीव कुमार ने पीपीटी के माध्यम से अभिभावकों से छात्र व छात्राओं को संस्थान में मिलने वाली सभी सुविधाओं से अवगत कराया। मीटिंग के दौरान माता-पिता को अपने बच्चों के बीच व्याख्याता के साथ वन टू वन चर्चा करने का मौका मिला। जिससे उन्हें उनके बच्चों की शैक्षणिक प्रगति, ताकतें और सुधार की आवश्यकता के बारे में मूल्यवान जानकारी प्राप्त हुई। व्याख्याता ने हर छात्र के प्रदर्शन, महत्वपूर्ण उपलब्धियां हाइलाईट करके और आगे के विकास के लिए व्यक्तिगत सिफारिशों के साथ विस्तृत प्रतिक्रिया प्रदान की l अभिभावकों के साथ मीटिंग अगले दो दिनों तक जारी रहेगा l सभी अभिभावकों ने संस्थान के गतिशील कैंपस की सराहना की एवं सुधार के लिए आवश्यक सुझाव दिया l इस मौके पर संस्थान के सभी विभाग के विभागाध्यक्ष, व्याख्याता एवं सभी कर्मचारी मौजूद थे l
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।