Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरKhagaria Engineering College Students Participate in Jashn-e-Hunar Cultural Festival

खगड़िया : राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय खगड़िया के छात्र जश्न-ए-हुनर में दिखाएंगे अपनी प्रतिभा

खगड़िया के राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं 'जश्न-ए-हुनर' सांस्कृतिक उत्सव में भाग लेने के लिए वैशाली रवाना हुए। यह कार्यक्रम 23 से 25 नवंबर तक आयोजित होगा। छात्रों ने कला और संस्कृति के...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 23 Nov 2024 04:51 PM
share Share

खगड़िया। निज प्रतिनिधि राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय खगड़िया के छात्र-छात्राएं "जश्न-ए-हुनर" नामक सांस्कृतिक उत्सव में भाग लेने के लिए प्रोफेसर विवेक सरन के देख रेख में वैशाली के लिए रवाना हुए। यह कार्यक्रम "एक्स्ट्रावैगेंज़ा के तहत 23 से 25 नवंबर तक राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय वैशाली में आयोजित होगा। कॉलेज के आर्ट एंड कल्चरल क्लब "पंख" के बैनर तले छात्रों ने इस आयोजन के लिए गहन तैयारी की है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों की रचनात्मकता और कलात्मक क्षमताओं को उजागर करना है। कॉलेज के प्राचार्य, डॉ. मणि भूषण ने कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्रों को अपनी छिपी हुई प्रतिभाओं को दिखाने और निखारने का अवसर मिलता है। उन्होंने क्लब के नोडल अधिकारी प्रोफेसर विश्वजीत कुमार एवं प्रोफेसर अविरल कुमार को इसके लिए बधाई दी l

नोडल अधिकारी प्रोफेसर अविरल कुमार कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में संगीत, नृत्य, नाटक, और अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से छात्र अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। "पंख" का यह प्रयास छात्रों के व्यक्तित्व विकास और कला प्रेम को बढ़ावा देने का बेहतरीन मंच साबित होगा।

कॉलेज प्रशासन और छात्र समुदाय को उम्मीद है कि यह आयोजन छात्रों के लिए यादगार और प्रेरणादायक रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें