Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsKatihar The pagoda of the district reverberated with the Jaighosh of Bolbaum

कटिहार : बोलबम के जयघोष से गूंज उठे जिले के शिवालय

कटिहार | हिन्दुस्तान प्रतिनिधि गुरुवार को जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंडों के शिवालय व...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 12 March 2021 03:52 AM
share Share
Follow Us on

कटिहार | हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

गुरुवार को जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंडों के शिवालय व आसपास का परिक्षेत्र बोलबम के नारों से गूंजायमान हो उठा।जिले के प्रमुख व चर्चित शिव मंदिरों में से आजमनगर के मिनी बाबाधाम के रुप में प्रतिष्ठापित बाबा गोरखनाथ मंदिर के अलावा हसनगंज के भारीडीह एवं सौरिया के शिव मंदिर के अलावा शहर के कष्टहरण गौरी मंदिर, शिवमंदिर चौक स्थित शिवालय सहित पवई मकदमपुर के आपरुपी मंदिर में अहले सुबह से हजारों महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ जलाभिषेक के लिए लगी रही।

मंदिर परिसर के आसपास पूजन सामग्रियों से पटी रहीं दुकानें: गुरुवार को महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य पर बाटा चौक के समीप स्थापित कष्टहरण गौरी शिवमंदिर एवं जीआरपी चौक तथा शिवमंदिर चौक के शिवालय के आसपास धथूरा, बेलपत्र, पुष्प, अगरबत्ती सहित बाबा भोलेनाथ को अर्पित की जानेवाली पूजन सामग्रियों की दुकाने कतार बघ ढंग से सजायी गई थी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर कमेटी के लोग तत्परता बरत रहे थे।

आचार्य धमेन्द्रनाथ मिश्र के अनुसार इस दिन कई शुभ योग संयोग रहा। उन्होंने बताया कि इस दिन विशेष रुप से शिवयोग और सिद्धि योग रहा। नक्षत्र घनिष्ठा व चन्द्रमा मकर राशि में विराजमान रहने के कारण व्रतधारियों के फलदायी माना गया है। महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव की चार पहर की विशेष पूजा का महत्व है।

धूमधाम से निकाली गई शिव बारात: गुरुवार को जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंडों के श्रद्धालुओं द्वारा आकर्षक ढंग से देवाधिदेव महादेव की बारात निकाली गई। इस मौके पर श्रद्धालुओ ने भोलेनाथ का रुप धारण किया तथा मौँके पर मां पार्वती के रुप में संयुक्त रुप से बारात का भ्रमण कराया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें