कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने की लगी भीड़
सुल्तानगंज, निज संवाददाता। एक माह कार्तिक स्नान के बाद उसके समापन को लेकर कार्तिक पूर्णिमा
एक माह कार्तिक स्नान के बाद उसके समापन को लेकर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा घाट पर गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की शुक्रवार को भीड़ उमड़ती रही। गंगा घाट पर नगर परिषद की ओर से सुरक्षा के दृष्टिकोण से बांस बैरिकेडिंग, खतरे का संकेत बोर्ड लगाया गया था। लेकिन कुछ जगह बांस बैरिकेडिंग टूट गया था। फिर भी श्रद्धालु की भीड़ स्नान के लिए उमड़ती रही। एसडीआरएफ एवं सुरक्षा नौका गंगा किनारे नदी में भ्रमणशील रहे। स्थानापति महंत प्रेमानंद गिरी ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा को दीप दीपावली भी कहा जाता है। एक माह कार्तिक स्नान करने का समापन आज ही के दिन गंगा स्नान कर गंगा किनारे लाय का लड्डू, कोढ़ा, गर्म वस्त्र एवं दीप दान करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।