खगड़िया : 17 को एसपी करेंगे महेशखूंट में कार्तिक मेला का उद्घाटन
महेशखूंट में कार्तिक मेला का उद्घाटन 17 नवंबर को खगड़िया एसपी चंदन कुमार कुशवाहा करेंगे। चार दिवसीय मेले की तैयारी पूरी हो चुकी है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। मेले में...
महेशखूंट। एक प्रतिनिधि। जिले का गौरव महेशखूट कार्तिक मेला का उद्घाटन खगड़िया एसपी चंदन कुमार कुशवाहा आगामी 17 नवंबर को करेंगे। उक्त बातों की जानकारी देते हुए मेला कमेटी के संरक्षक सह जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष ने देते हुए कहा कि चार दिवसीय कार्तिक मेला की तैयारी पूरी कर ली गई है। चार दिवसीय कार्तिक मेला को भव्य बनाने के लिए सार्वजनिक कार्तिक मेला समिति के अध्यक्ष अशोक सिंह के नेतृत्व में स्थानीय लोगों के सहयोग से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मेला परिसर में पूजा- अर्चना के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाये गए हैं। वही सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम के लिए प्रशासन को कहा गया है। बताते चलें कि आयोजकों के द्वारा मंदिर परिसर में टावर झूला, ट्रेन, डिस्को झूला, नाव, मीना बाजार आदि लगाये गए हैं।बपूजा समिति के व्यवस्थापक विनोद सिंह ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि में कार्तिक भगवान की प्राण प्रतिष्ठा के साथ 15 नवंबर से चार दिवसीय मेला का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए मेला कमेटी के सचिव संजय कुमार, कोषाध्यक्ष सोनू गुप्ता, संरक्षक चंदन कश्यप मेला की सफलता के लिए दिन रात काम कर रहे हैं। मेला मे प्रख्यात पंडितों द्वारा प्रवचन का भी आयोजन किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।