कदवा: महिलाओं से ₹1.15 लाख लेकर फरार
लोन दिलाने का झांसा देकर आये एजेंट ने की ठगी बैंक में खाता खुलवाने

नवगछिया, निज संवाददाता। कदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत कदवा दियारा पंचायत के कार्तिक नगर कदवा में महिलाओं को लोन दिलाने के नाम पर आए एजेंट ने महिलाओं से करीब ₹1.15 लाख रुपये ठगी कर फरार हो गया।
ठगी के शिकार महिलाओं ने बताया कि एचडीएफसी बैंक की शाखा नवगछिया से एक व्यक्ति अपना नाम मनोज मंडल बताते हुए आया और बोला कि यहां कोई लोन लेने वाला है। एक महिला के हामी भरने पर अन्य महिलाओं को एकत्रित किया। उसने एक लाख रुपये की किस्त देने और 38 महीने में ₹5860 रुपये हर महीने भरने की बात की। सभी से खाता खुलवाने के नाम पर दासो राम से 25 सौ रुप¹¹ये, लंदन कुमार से दो हजार, सुमन कुमार, चनुकी देवी, रंजो देवी, बिनची देवी सहित अन्य महिलाओं से एक हजार रुपये लेकर करीब 1.15 लाख रुपये लेकर फरार हो गया। उसने अपना मोबाइल नंबर भी बंद कर दिया है। महिलाओं ने बताया कि उसने तीन मोबाइल नंबर दिया था। सभी पीड़ितों की ओर से कदवा थाना में लिखित आवेदन दिया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।