Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsKabir Mat Satsang Event Concludes in Puraini with Inspiring Discourses on Devotion

मधेपुरा : ईश्वर की भक्ति के बिना जीवन सुखी नहीं हो सकता

पुरैनी में जिला स्तरीय दो दिवसीय कबीर मत सत्संग का समापन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता महेंद्र शर्मा ने की। मुख्य वक्ता धर्मेंद्र साहब ने अच्छे कर्मों का महत्व बताया। नेपाल से विद्यानंद साहब और अयोध्या...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 19 April 2025 06:42 PM
share Share
Follow Us on
मधेपुरा : ईश्वर की भक्ति के बिना जीवन सुखी नहीं हो सकता

पुरैनी । संवाद सूत्र पुरैनी औराय पंचायत आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान परिसर में शनिवार को जिला स्तरीय दो दिवसीय कबीर मत सत्संग आयोजन का समापन हो गया। औराय ग्राम पंचायत के ग्रामीणों के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता महेंद्र शर्मा ने किया। समापन के दौरान मुख्य वक्ता के रूप में प्रयागराज से धर्मेन्द्र साहव, ज्योति केंद्र पूर्णिया से जितेंद्र साहब अयोध्या से श्री परीक्षा साहब नेपाल से विद्यानंद साहब सहित कई साधु संतों में प्रवचन के माध्यम से ईश्वर की भक्ति करने को कहा। इस दौरान पुरुष और महिलाओं की काफी संख्या में भीड़ रही।

मुख्य वक्ता धर्मेंद्र साहब ने प्रवचन के माध्यम से कहा कि जैसा कर्म करोगे वैसा फल पाओगे इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अच्छा कर्म करना चाहिए, ईश्वर की भक्ति में रमने के लिए गुरु के शरण में जाना होगा तब आपकी सच्ची भक्ति होगी क्योंकि उनके बताए हुए मार्ग के द्वारा मोक्ष प्राप्त होगी । नेपाल से आए हुए विद्यानंद साहब ने कहा कि बड़े भाग से मानुष तन मिला है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को समय निकालकर ईश्वर की भक्ति करनी चाहिए अयोध्या से श्री परीक्षा साहब ने कहा कि ईश्वर की भक्ति के साथ-साथ माता-पिता की भी सेवा करनी चाहिए। वहां महिला श्रद्धालुओं से कहा कि पति परमेश्वर का रूप होता है। उसका भी सेवा करनी चाहिए नेपाल से विद्यानंद साहब ने प्रवचन के माध्यम से कहा कि बिना ईश्वर भक्ति के जीव भवसागर पार नहीं कर सकता है. ईश्वर की भक्ति के बिना जीव सुखी नहीं हो सकता है. ईश्वर की भक्ति करने के लिए सत्संग अति आवश्यक है. बिना सत्संग के हम ईश्वर भक्ति को नहीं जान सकते हैं. शिव, ब्रह्मा, सनकादिक मुनि, सुखदेव मुनि, नारद ऋषि, वेद और पुराण सबों का विचार यही है कि बिना ईश्वर की भक्ति से जीव का पूर्ण कल्याण नहीं हो सकता है। मौके पर कमेटी के सदस्य अध्यक्ष महेंद्र शर्मा, सचिव सिकेंन्द्र शर्मा, संयोजक विदुर दास, कोषाध्यक्ष संजय शर्मा, उपाध्यक्ष जयप्रकाश दास, सदस्य संतोष स्वराज, ब्रह्मदेव शर्मा, मानेश्वर मेहतर, वरुण दास, जोगेश्वर शर्मा ,विजय कुमार सिंह, अरुण चौधरी जगदीश ऋषि देव, परमानंद शर्मा, सुदर्शन कुमार, चंद्रशेखर शर्मा, चंद्रशेखर विश्वकर्मा, संत जोगेंद्र साहव, कारे दास, राजेंद्र चौधरी, शोभाकांत यादव, बाबूलाल शर्मा सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें