अधीक्षक से मिले जूनियर डॉक्टर, हॉस्टल से बेदखल न करने की मांग
भागलपुर के जेएलएनएमसीएच के जूनियर डॉक्टरों ने मायागंज अस्पताल के अधीक्षक से मुलाकात की और पुराने इंटर्न हॉस्टल से बेदखल न करने की मांग की। डॉक्टरों का कहना है कि यह हॉस्टल आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों...

भागलपुर, वरीय संवाददाता जेएलएनएमसीएच के ओल्ड इंटर्न हॉस्टल में रह रहे जूनियर डॉक्टरों ने बुधवार को मायागंज अस्पताल के अधीक्षक से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान डॉक्टरों ने अस्पताल अधीक्षक डॉ. हेमशंकर शर्मा से मांग की कि उन लोगों को इस हॉस्टल से बेदखल न किया जाये। अधीक्षक से मिले जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि ओल्ड इंटर्न के दोनों हॉस्टल में 100 से अधिक की संख्या में एमबीबीएस के 2019, 2020 बैच के इंटर्न व 2021, 2022 व 2023 बैच के एमबीबीएस छात्र रह रहे हैं। डॉक्टरों का कहना कि भले ही ओल्ड इंटर्न हॉस्टल जर्जर है, लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि वाले डॉक्टरों व छात्रों के लिए ये सुरक्षित ठिकाना है।
यहां से हटाने की दशा में 350 से अधिक छात्रों व डॉक्टरों के लिए अतिरिक्त आवास की जरूरत होगी। वहीं दूसरी तरफ कॉलेज व अस्पताल परिसर से बाहर रहना हम सभी की सुरक्षा के मद्देनजर गंभीर खतरा है। पहले भी निजी पीजी में रहने वाले छात्रों व डॉक्टरों को स्थानीय लोगों द्वारा परेशान किया जा चुका है। साल 2019 में तो कटहलबाड़ी स्थित निजी पीजी में रह रहे मेडिकल छात्रों पर तो भीड़ ने हमला तक कर दिया था। वहीं इस बाबत अस्पताल अधीक्षक डॉ. हेमशंकर शर्मा ने बताया कि छात्रों की समस्या जायज है, लेकिन उनकी सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है। हम किसी भी सूरत में उन्हें खतरनाक बन चुके जर्जर हॉस्टल में रहने नहीं दे सकते हैं। छात्रों को बता दिया गया है कि वे अपना नया ठिकाना ढूंढ लें। ताकि पुराने हॉस्टल को तोड़कर नया हॉस्टल बनवाया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।