वार्षिकोत्सव पर रामायण की चौपाई से संस्कृति का कराया दर्शन
नवयुग विद्यालय में वार्षिकोत्सव पर रंगारंग एवं भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन गणेश वंदना से
भागलपुर, वरीय संवाददाता नवयुग विद्यालय परिसर में उल्लासपूर्ण माहौल में स्कूल के वार्षिकोत्सव और सांस्कृतिक समारोह का आयोजन शनिवार को किया गया। समारोह में बच्चों द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना, ओम शांति ओम व इक जिंदगी मेरी नृत्य ने दर्शकों को आनंदित किया, वहीं रामायण की चौपाई के माध्यम से श्रोताओं ने भारतीय प्राचीन संस्कृति का दर्शन किया। जबकि बच्चों का भरतनाट्यम नृत्य देख दर्शक आह्लादित हो उठे। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के सचिव दिनेश महेशेका, प्रभारी प्राचार्य डॉ. अजय कुमार मिश्रा व अन्य आगत अतिथियों ने दीप जलाकर की। इसके बाद विद्यालय के प्रशासनिक पदाधिकारी संध्या महेशेका ने महिला अतिथियों को और सचिव दिनेश महेशेका ने पुरुष अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अतिथियों राजीवकांत मिश्रा, वार्ड पार्षद रश्मि रंजन, डॉ. अर्चना झा, डॉ. रेखा झा व प्रभात केजरीवाल का स्कूली बच्चों ने सम्मान किया।
समारोह में बच्चों की प्रस्तुति पर झूम उठे दर्शक
समारोह के दौरान बच्चों ने बुद्धू सा मन और डोला-रे-डोला गाने पर आधारित नृत्य की प्रस्तुति देख दर्शक भावविभोर हो गए। बच्चों ने ओ री चिरैया एकांकी की प्रस्तुति दी। इसमें पुत्री हत्या से भविष्य में होने वाली समस्याओं के प्रति सावधान किया। मैस-अप गीत, टुकुर-टुकुर और अप्सरा अली आदि नृत्य पर दर्शक झूम उठे। समारोह के अंत में महाभारत नृत्य देखकर दर्शक गदगद हो उठे। स्कूल की 11वीं कक्षा के छात्र आयुष कुमार ने विद्यालय की गरिमा व छात्रों की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की। वहीं प्रभारी प्राचार्य डॉ अजय कुमार मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापन कर समारोह का समापन किया। इस मौके पर स्कूल के शिक्षक सुभाष चंद्र पांडेय, नागेन्द्र प्रताप व रूपा कुमारी, राखी झा, निकीता कुमारी समेत स्कूल की छात्रा वर्षा कुमारी, सृष्टि कुमारी एवं छात्र दिव्यांशु कुमार, आदर्श मुरारी समेत बड़ी संख्या छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।