Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsJoint Team Removes Illegal Encroachments in Bhagalpur - 5000 Fine Imposed

अतिक्रमण हटाने के दौरान चश्मा दुकानदार से हुई बहस

भागलपुर में जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी रखा। 15 से 23 जनवरी तक चलने वाले इस अभियान में आदमपुर से नया बाजार तक अतिक्रमण हटाया गया, जिसमें 5000 रुपये...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 18 Jan 2025 02:57 AM
share Share
Follow Us on

भागलपुर। जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम का अतिक्रमण हटाने का अभियान शुक्रवार को भी जारी रहा। 15 जनवरी से 23 जनवरी तक चलने वाले अभियान के क्रम में टीम ने शुक्रवार को आदमपुर से नया बाजार तक अतिक्रमण हटाया। इस दौरान 5000 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया। वहीं अभियान के दौरान नया बाजार चौराहे पर चश्मा दुकानदार से बहस भी हुई। अभियान की शुरुआत आदमपुर चौक के पास से हुई। आदमपुर चौक से आगे बढ़ने पर मंदिर के पास कुछ दुकानदारों द्वारा नाले के स्लैब पर तिरपाल और टेबल लगाकर बिक्री करने पर उसे हटाया गया। इसके बाद अतिक्रमण हटाते हुए टीम नयाबाजार चौक पहुंची। यहां एक चश्मा दुकानदार द्वारा नाली के आगे पक्की ढलाई कर अतिक्रमण किया गया था। साथ ही उस पर मशीन लगाकर चश्मे के शीशे की घिसाई की जा रही थी। टीम ने उसे अतिक्रमण को हटाने के लिए एक दिन की मोहलत दी। इसके बाद टीम ने स्टेशन रोड और पटल बाबू रोड किनारे निर्माण सामग्री रखने की शिकायत की जांच के लिए पहुंचे और उन्हें हर हाल में शनिवार तक इसे हटाने की चेतावनी दी। अतिक्रमण प्रभारी वशिष्ठ नारायण ने कहा कि अभियान के दौरान करीब 5000 रुपये का जुर्माना वसूला गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें