अवैध गिट्टी डंपिंग के खिलाफ की गई संयुक्त छापेमारी
पीरपैंती, निज प्रतिनिधि। पीरपैंती मिर्जाचौकी एनएच 80 पर पकड़िया पेट्रोल पंप के आसपास एसडीओ अशोक
पीरपैंती मिर्जाचौकी एनएच 80 पर पकड़िया पेट्रोल पंप के आसपास एसडीओ अशोक कुमार मंडल, एसडीपीओ डॉ. अर्जुन कुमार गुप्ता और माइनिंग विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी की गई। जिसमें सूचना का सत्यापन करने पर पाया गया कि वहां कई अवैध डंपिंग धारी द्वारा भारी मात्रा में गिट्टी रखा हुआ है। एसडीपीओ टू ने बताया कि माइनिंग विभाग द्वारा उक्त डंप किए गिट्टी की गहन जांच पड़ताल की जा रही है। वे उन गिट्टी के प्रपत्रों की भी जांच कर रहे हैं। जांचोंपरांत सही पाया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पकड़िया क्षेत्र में कई जगह अवैध गिट्टी डंपिंग कर रखा हुआ है। दूसरी तरफ आसपास के गांव के लोगों का कहना है कि यह क्षेत्र झारखंड से बिल्कुल सटा हुआ है। जिस कारण रात्रि में अंधेरे एवं कोहरे का फायदा उठाकर कई लोग अवैध गिट्टी का कारोबार कर रहे हैं। पिछले दिनों भी माइनिंग के साथ पुलिस ने गौरीपुर, नामनगर क्षेत्र में भी अवैध डंपिंग के विरुद्ध छापेमारी कर डंप की गई गिट्टी बरामद की थी। जबकि दूसरी तरफ पुलिस एवं माइनिंग विभाग के लगातार हो रहे संयुक्त छापेमारी से क्षेत्र के अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।