जमुई: चकाई में नक्सलीयों के धर पकड़ हेतु संयुक्त अभियान जारी
चकाई में सुरक्षा पदाधिकारीयों ने नक्सलियों द्वारा ठीकेदार से लेवी मांगने के मामले में संयुक्त अभियान तेज किया है। पुलिस ने ठीकेदार और उसके कर्मचारियों से पूछताछ की है। चकाई थानाध्यक्ष ने बताया कि गश्त...
चकाई निस- चकाई में धर पकड़ हेतू सुरक्षा पदाधिकारीयों की संयुक्त अभियान तेज हो गई है।नक्सलियों द्वारा चीहरा थाना के गुरुर्बाद में नदी पर पुल निर्माण में लगे ठीकेदार से पर्चा के माध्यम से लेवी मांगने के मामले में चीहरा पुलिस एवं भेलवाघाटी पुलिस का संयुक्त जांच अभियान जारी है। इस मामले में चीहरा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि इस मामले का उदभेदन करने हेतु नक्सली गतिविधि में पूर्व में शामिल आरोपियों एवं संदिग्ध अपराधियों से पूछताछ जारी है।एक दिन पूर्व ए एसपी अभियान ओंकार नाथ सिंह द्वारा पुल निर्माण में कार्यरत ठीकेदार शिरोमणि यादव के के प्लांट पर जाकर मुंशी एवं नाइट गार्ड से पूछताछ कि गई तथा विस्तृत जानकारी ली गई।वहीं पुलिस द्वारा यह भी आश्वासन दिया गया कि निर्भीक होकर पुल का निर्माण कराएं. आपलोगों के सुरक्षा हेतु पुलिस ऑपरेशन चला रही है. इसके अलावे चीहरा पुलिस ने भेलवाघाटी पुलिस के सहयोग से भेलवाघाटी थानाक्षेत्र के कुछ सन्धिगधों से थाने बुलाकर पूछताछ की मगर अब तक लेवी मागने वालों का कोई सुराग पुलिस के हाथ नही लगी है.चीहरा थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में दोनों थाने की पुलिस, एसटीएफ एवं बीएमपी के जवानों द्वारा गश्त भी तेज कर दी गई है ।जल्द ही अपराधी गिरफ्त में होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।