अररिया: 60 बोतल नेपाली शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार, दोनो बाइक जब्त
जोगबनी थाना पुलिस और एसएसबी ने पिपरा घाट के पास दो बाइक से 60 बोतल नेपाली ब्रांड उमंगा शराब बरामद की। यह कार्रवाई बिहार मद्य निषेध कानून के तहत की गई। बाइक चालक सकलदेव यादव और रामकुमार यादव को न्यायिक...
जोगबनी, हि प्र। जोगबनी थाना पुलिस और एसएसबी जोगबनी ने संयुक्त रूप से पिपरा घाट के समीप दो बाइक को रोककर जांच की तो इनके पास से 60 बोतल नेपाली ब्रांड उमंगा शराब बरामद हुआ। दोनों बाइक चालक और शराब को जब्त कर बिहार मद्य निषेध कानून के तहत कार्रवाई की गई है । यह जानकारी अपर थानाध्यक्ष गौरव कुमार तथा कुशमाहा एसएसबी कैंप प्रभारी प्रवीण प्रभाकर ने संयुक्त रूप से दी। बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल से शराब लेकर दो व्यक्ति बाइक से चला है । सूचना पर एसएसबी के साथ संयुक्त चेक जांच अभियान चलाया गया । चेक जांच में दोनों बाइक के डिक्की से तीस-तीस बोतल शराब बरामद हुआ । बाइक चालक की पहचान विशनपुर निवासी सकलदेव यादव और रामकुमार यादव के रूप में हुई है । इस कार्रवाई में एसएसबी के अधिकारी के अलावे जोगबनी थाना के पुअनि उमेश सिंह और सशस्त्र बल शामिल थे । कागजी प्रक्रिया और पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।