Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsJob Fair Organized by Jeevika in Jagdishpur 128 Youths Offered Jobs

रोजगार मेला में 1081 लोगों ने कराया पंजीयन

गोराडीह, संवाददाता। जगदीशपुर प्रखंड के शिव मंदिर परिसर में बुधवार को जीविका की ओर से

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 20 Feb 2025 04:15 AM
share Share
Follow Us on
रोजगार मेला में 1081 लोगों ने कराया पंजीयन

जगदीशपुर प्रखंड के शिव मंदिर परिसर में बुधवार को जीविका की ओर से रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन हुआ। जिसका उद्धघाटन जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक सुनिर्मल गरेन ने किया। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाने के साथ उनके भविष्य निर्माण के लिए मार्गदर्शन दिया गया। रोजगार मेला दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत आयोजित हुआ। मेले में 17 विभिन्न कंपनियों के स्टॉल लगाए गए। जिसमें बड़ी संख्या में युवक-युवतियों ने हिस्सा लिया। कुल एक हजार 81 लोगों ने अपना पंजीयन कराया। पंजीयन के बाद 291 युवाओं का प्रारंभिक चयन किया गया। जिसमें 128 युवाओं को ऑफर लेटर दिया गया। इस दौरान प्रबंधक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं की सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए जीविका कार्य तो कर ही रही है, साथ ही साथ समूह से जुड़े गरीब परिवारों के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध करा रही है। मौके पर प्रखंड परियोजना प्रबंधक रोशन कुमार, रोजगार प्रबंधक मुमताज रहमानी, मुकेश कुमार गुप्ता, विकास कुमार राव सहित कई लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें