Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरJob Fair and Guidance Event Held in Nirmali with 14 Companies Participating

सुपौल: रोजगार मेला में 681 युवाओं ने कराया रजिस्ट्रेशन

निर्मली में कृषि फार्म मैदान में जीविका रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इसमें 14 कंपनियों के स्टाल लगाए गए थे और 681 युवा-युवतियों ने निबंधन किया। डीपीएम विजय सहनी ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 17 Nov 2024 05:09 PM
share Share

निर्मली, एक संवाददाता। नगर स्थित कृषि फार्म मैदान में जीविका रोजगार मेला सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन हुआ। मेला का उद्घाटन डीपीएम विजय सहनी, जॉब मैनेजर शुभरंजन कुमार सहित अन्य ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। रोजगार मेले में 14 कंपनियों के स्टाल लगाए गए थे। साथ ही मेले में कई प्रशिक्षण संस्थान के स्टाल पर शिक्षित बेरोजगारों को जानकारी भी दी जा रही थी। नीरा के स्टाल पर लोग नीरा उतारे जाने, उसे सुरक्षित रखने व उससे तरह-तरह के उत्पाद बनाने की जानकारी ले रहे थे। कीमत अदायगी उपरांत नीरा व उसके उत्पादों के सेवन का आनंद साथ-साथ ले रहे थे। रोजगार मेला में आनलाइन तथा आफलाइन 681 युवा-युवतियों ने अपना निबंधन कराया। इस संबंध में डीपीएम विजय सहनी ने बताया कि सभी चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी की ओर चयन पत्र दिया जाएगा। जिसे जीविका कार्यालय से हस्तगत करा दिया जाएगा। जिन्हें निश्चित समय पर अपनी कंपनी में योगदान देना होगा। रोजगार पाकर सभी युवक-युवती काफी खुश नजर आ रहे थे। इस मौके पर निर्मली बीडीओ आरुषि शर्मा, मरौना बीडीओ रचना भारतीय, निर्मली बीपीएम ध्रुव कुमार, मरौना जीविका बीपीएम मो. मझहर, कॉर्डिनेटर सचिदानंद कुमाद, एलएचएस कौशल कुमार, बीपीएम चंद्रशेखर कुमार, शैलेन्द्र कुमार झा आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें