ज्वेलरी दुकान से चोरी मामले में सीढ़ी बरामद
खरीक बाजार में ज्वेलरी की दुकान में चोरी हुई। पुलिस ने घटना स्थल के पीछे से एक बांस की सीढ़ी बरामद की है, जो घटना में प्रयुक्त होने का संदेह है। दुकानदार के बयान में लगातार बदलाव हो रहा है और तिजौरी...
खरीक थाना से 200 मीटर की दूरी पर खरीक बाजार स्थित ज्वेलरी की दुकान में रविवार की देर रात हुई भीषण चोरी मामले में पुलिस को पहली सफलता के रूप में एक बांस की सीढ़ी मिली। सीढ़ी घटना वाले स्थान के पीछे एक झाड़ी में फेंकी हुई मिली। पुलिस का दावा है कि बरामद सीढ़ी घटना में प्रयुक्त सीढ़ी है। क्योंकि, सीढ़ी काफी लंबी है, जिससे दो तल्ले मकान तक चढ़ा जा सकता है। जिस जगह से पुलिस बुधवार को सीढ़ी बरामद की है, उस जगह घटना के बाद कल यानी मंगलवार तक पुलिस कई बार गई थी। किन्तु, कहीं सीढ़ी नजर नहीं आयी। इससे साफ है कि घटना को अंजाम देने वाले स्थानीय चोर ही हैं, जो पुलिस की बढ़ती दबिश के कारण सीढ़ी को घटनास्थल के पीछे झाड़ी में फेंक दिए। हालांकि पुलिस अबतक कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं बता रही है। बुधवार को नवगछिया एसडीपीओ ओमप्रकाश खरीक पहुंचे और घटनास्थल सहित जिस जगह से सीढ़ी बरामद हुई है, उस जगह की सघनता से साथ जांच की। सीढ़ी बिलकुल नई है, आशंका है कि घटना के दिन ही तैयार की गई है। एसडीपीओ के नेतृत्व में बिहपुर सर्किल इंस्पेक्टर, खरीक थानाध्यक्ष, बिहपुर थानाध्यक्ष, झंडापुर थानाध्यक्ष, नवगछिया टाउन थानाध्यक्ष, डीआईयू प्रभारी, जेएसआई, पीएसआई, जल्द से जल्द घटना के सफल उद्भेदन की दिशा में छापेमारी और सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रहे हैं। पुलिस ने बुधवार को कई संदिग्धों से भी पूछताछ की।
----------------------------
दुकानदार को नहीं मिल रही तिजौरी की चाबी, उलझ रही है घटना की कहानी :
ज्वेलरी दुकान के दुकानदार के बयान में लगातार बदलाव हो रहा है। घटना के दिन दुकानदार ने किसी को नगद कैश चोरी होने की बात नहीं बताई थी। किन्तु, दुकानदार ने दर्ज प्राथमिकी में 16 लाख रुपये नगद भी चोरी होने की बात कही है। जिसमें आठ लाख खुद का और आठ लाख रुपये ऑर्डर का बताया है, दोनों राशि एक समान दिखाना भी सवालों के घेरे में है। पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है। दुकानदार ने दर्ज प्राथमिकी में सिर्फ 30 किलो चांदी, 250 ग्राम सोना और 200 ग्राम रिपेयरिंग करने वाले सोने का कीमती सामान चोरी होने की बात कही है। जबकि, घटना के दिन हीरा भी चोरी होने की बात कही थी। यही नहीं, दुकान के बोर्ड में भी सिल्वर, डायमंड एवं गोल्ड का थोक एवं खुदरा विक्रेता लिखा है। वहीं, बुधवार को पुलिस ने जब तिजौरी (लॉकर) की चाबी की मांग की तो दुकानदार ने यह कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया कि अभी हमारी मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। जिसके कारण याद नहीं आ रहा है कि चाबी कहां रखें हैं। देर शाम तक दुकानदार पुलिस को तिजौरी की चाबी उपलब्ध नहीं कराया था। दुकानदार का हरकत भी सवालों के घेरे में है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।