जीविका दीदियों ने संभाली सदर अस्पताल की सफाई व्यवस्था
भागलपुर, वरीय संवाददाता सदर अस्पताल के बाहरी परिसर की सफाई का जिम्मा जीविका दीदियों
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 25 Nov 2024 01:16 AM
भागलपुर, वरीय संवाददाता सदर अस्पताल के बाहरी परिसर की सफाई का जिम्मा जीविका दीदियों ने रविवार से संभाल लिया। जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड विशनपुर गोराडीह को सफाई की जिम्मेदारी दी गई है। इस कार्य को करने से पहले समिति को तीन दिन तक सफाई का अभ्यास भी कराया गया था। इसमें सफल होने के बाद जीविका दीदी ने सफाई व्यवस्था को अपने हाथ में ले लिया। अस्पताल प्रभारी डॉ. राजू ने बताया कि अब जीविका दीदी को अस्पताल के अंदर के साथ–साथ अस्पताल के बाहरी परिसर में सफाई करने की जिम्मेदारी दे दी गई है। इन लोगों ने काम संभाल लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।