Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsJamshdepur Supplies Oxygen to Mayaganj Hospital Ensuring No Shortage for Patients

जमशेदपुर से मायागंज अस्पताल पहुंची ऑक्सीजन की बड़ी खेप

भागलपुर के मायागंज अस्पताल में अब ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं होगी। जमशेदपुर से एक बड़ी ऑक्सीजन खेप अस्पताल पहुंची। यहां तीन में से एक ऑक्सीजन प्लांट काम कर रहा है, जिससे 80 प्रतिशत मरीजों को पाइपलाइन से...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 29 Dec 2024 12:56 AM
share Share
Follow Us on

भागलपुर, वरीय संवाददाता मायागंज अस्पताल में अब मरीजों के जंबो सिलिंडर में भरने के लिए ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं होगी। क्योंकि शनिवार को दोपहर में जमशेदपुर से ऑक्सीजन की एक बड़ी खेप मायागंज अस्पताल पहुंच गई। दोपहर बाद तक टैंकर से ऑक्सीजन प्लांट में ऑक्सीजन को लोड किया जा रहा था। गौरतलब हो कि अस्पताल में तैयार तीन में से एक ऑक्सीजन प्लांट काम कर रहा है। इसके जरिए करीब 80 प्रतिशत भर्ती मरीजों को पाइपलाइन से ऑक्सीजहन की आपूर्ति की जाती है। वहीं दूसरा दो हजार एलपीएम का पीएसओ प्लांट बंद है तो वहीं 300 एलपीएम के पीएसओ ऑक्सीजन को एनओसी नहीं मिली तो इससे जंबो सिलिंडर में ऑक्सीजन नहीं भरा पा रहा है। जिससे अस्पताल प्रशासन को हर माह करीब दो लाख रुपये का ऑक्सीजन खरीदना पड़ता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें