Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsJagdishpur Silence of Grameen Bank caused chaos

जगदीशपुर: ग्रामीण बैंक का सायरन बजने से अफरातफरी

जगदीशपुर बाजार स्थित बिहार ग्रामीण बैंक में लगा सायरन मंगलवार रात 10 बजे अचानक बज उठा। बाजार पर मौजूद लोगों को समझ नहीं आया कि सायरन कैसे बजा। किसी अनहोनी को ले अफरातफरी मच गयी। सूचना पर आनन-फानन में...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 15 Sep 2020 10:56 PM
share Share
Follow Us on

जगदीशपुर बाजार स्थित बिहार ग्रामीण बैंक में लगा सायरन मंगलवार रात 10 बजे अचानक बज उठा। बाजार पर मौजूद लोगों को समझ नहीं आया कि सायरन कैसे बजा। किसी अनहोनी को ले अफरातफरी मच गयी। सूचना पर आनन-फानन में पुलिस पहुंची और बैंक के सभी गेट को चेक किया तो दरवाजा व ग्रिल बंद मिला। पुलिसकर्मियों ने पीछे के हिस्से से छत पर जाकर भी जांच की। लेकिन कहीं पर कोई गड़बड़ी नहीं मिली। लगभग 10 से 12 मिनट तक सायरन बजने के बाद बंद हो गया। तब यह अनुमान लगाया गया कि कोई चूहा के संपर्क के कारण सायरन बज उठा होगा। चूंकि पहले भी इस बैंक का सायरन बज चुका है। जब जांच की गयी थी तो चूहे के द्वारा तार कुतरने की बात सामने आयी थी। पुलिस ने चारों तरफ अच्छी तरह से मुआयना किया और फिर लौट गयी। इस संबंध में बैंक के शाखा प्रबंधक से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो सका।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें